Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbharti singh funny video interact with paparazzi

भारती सिंह के लुक को पपराजी ने बताया 'सिंड्रेला', जवाब जो मिला आपकी भी छूट जाएगी हंसी

Bharti Singh Video: कॉमेडियन भारती सिंह डांस दीवाने की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचीं जहां उन्होंने पपराजी से बातचीत की। शूट के दौरान अक्सर उनके मजेदार वीडियोज आते रहते हैं।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Feb 2024 06:19 PM
share Share

Bharti Singh Video: भारती सिंह टीवी की मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन हैं। वह एक के बाद एक लगातार शोज होस्ट करती दिखती हैं। इन दिनों वह डांस दीवाने को होस्ट कर रही हैं। शूट के दिन भारती पपराजी से भी रूबरू होती हैं और इस दौरान भी एंटरटेन करने से नहीं चूकतीं। उनकी बातों और एक्सप्रेशन से सभी की हंसी छूट जाती हैं। सोमवार को एपिसोड की शूटिंग के दौरान भारती पोज दे रही थीं। जब पपराजी ने बताया कि वह सिंड्रेला जैसा लग रही हैं तो उनका जवाब सुनकर हंसने लगेंगे।

भारती का मजेदार वीडियो

भारती के इस वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है। वह पोज देते वक्त पपराजी से पूछती हैं, 'आज मैं क्या बनी हूं?' तो सभी लोग कहते हैं, 'सिंड्रेला।' आगे भारती उन्हें बताती हैं, 'नहीं, आज मैं गीत बनी हूं जब वी मेट की। बेइज्जती करवा दी, मैंने नहीं देना इंटरव्यू।' वह वहां से चली जाने वाली होती हैं लेकिन फिर लौट आती हैं और कहती हैं, 'सिंड्रेला कह रहे हैं, वो मैं हूं अपनी जिंदगी में लेकिन आज मैं गीत बनी हूं।'

लोगों को आई हंसी

वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा, 'भारती क्यूट लग रही हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'सिंड्रेला का गाउन ब्लू होता है।' वहीं बहुत से यूजर्स ने हंसने वाला इमोजी बनाया।

बेटे का स्कूल में कराया एडमिशन

भारती शोज के अलावा अपने व्लॉग में रोजमर्रा की चीजें दिखाती रहती हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने बेटे गोला का स्कूल में एडमिशन करवा दिया है। दिन के 2-3 घंटे बच्चे के बिना बिताना उनके लिए इमोशनल है। एडमिशन के लिए वह और हर्ष साथ में स्कूल गए थे। आंखों में आंसू लिए वह कहती हैं, 'कैसे छोड़ के आऊंगी? अभी छोटा सा है, डायपर पहनता है।' भारती के बेटे का असली नाम लक्ष्य है। वह उसे प्यार से गोला बुलाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें