Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBharti Singh And Krushna Abhishek Highest Paid Celebs On Laughter Chef Reports

लाफ्टर शेफ शो में सबसे ज्यादा रकम ले रहे हैं कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह, जानें दोनों की फीस

लाफ्टर शेफ शो में टीवी इंडस्ट्री के कई पॉपुलर सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट्स कुकिंग करते हैं। भारती सिंह वहीं शो को होस्ट करती हैं। शो में कई बार बॉलीवुड स्टार्स भी आते हैं और टीआरपी भी शो की काफी जबरदस्त आ रही है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 10:47 PM
share Share
Follow Us on

लाफ्टर शेफ शो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो में कई सेलेब्स अपनी कुकिंग स्किल दिखाते हुए ऐसी मस्ती करते हैं जो दर्शकों को बहुत अच्छी लगती है। यही वजह है कि शो की टीआरपी काफी जबरदस्त होती है। शो को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स की वजह से इसके टेलिकास्ट को बढ़ाया भी गया है। अब इस शो के मेंबर्स की फीस को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह को इस शो के लिए काफी मोटी फीस मिल रही है। दोनों इस शो के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सेलेब्स हैं।

कितनी है कृष्णा-भारती की फीस

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा और भारती को एक एपिसोड के लिए 10-12 लाख रुपये मिलते हैं। भारती सिंह शो को होस्ट करती हैं। इनके अलावा करण कुंद्रा, अली गोनी, जन्नत जुबेर, रीम समीर और अंकिता लोखंडे के फीस की भी जानकारी आई है।

बाकी की फीस क्या है

रिपोर्ट्स के मुताबिक जन्नत और रीम एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये लेते हैं। वहीं अली गोनी, 1.5 लाख। अंकिता लोखंडे वहीं 1.5-2 लाख रुपये चार्ज करती हैं और करण कुंद्रा 2 लाख।

बता दें कि सेलेब्स हर हफ्ते के 1 दिन शूट करते हैं। इतना ही नहीं 2 एपिसोड के लिए वे शूट एक ही दिन करते हैं।

शो की बात करें तो लाफ्टर शेफ में सेलेब्स आते हैं और शेफ हरपाल सिंह उन्हें डिश बोलते हैं कुक करने के लिए। यहां सेलेब्स की जोड़ी बनी है और वे जोड़ी में खाना बनाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये सारे सेलेब्स परफेक्ट कुक नहीं हैं। शो में निया शर्मा, सुदेश लहरी, राहुल वैद्य, विकी जैन, अर्जुन बिजलानी और कश्मीरा शाह भी हैं। हालांकि बाकी सेलेब्स की फीस को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें