Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBebika Dhurve Comment On Arjun Kapoor Dating History Says Want To Go On Date But

अर्जुन कपूर की डेटिंग हिस्ट्री पर बेबिका ध्रुवे ने किया बेबाक कमेंट, कहा- डेट पर जाना चाहूंगी, लेकिन...

बेबिका ध्रुवे अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी चाहती हैं। वह कभी किसी भी मुद्दे पर बोलने से नहीं झिझकती हैं। अब बेबिका ने अर्जुन कपूर की डेटिंग हिस्ट्री पर कमेंट किया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 09:31 PM
share Share
Follow Us on

बेबिका ध्रुवे बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई थीं। इस शो में अभिषेक मल्हान के साथ उनकी बहुत लड़ाई होती थी और पूजा भट्ट के साथ उनकी दोस्ती भी छाई रहती थी। अब बेबिका ने हाल ही में अर्जुन कपूर को लेकर एक ऐसी बात बोली है जो कोई सोच नहीं सकता। बेबिका ने कहा कि वह अर्जुन कपूर के साथ डिनर डेट पर जाना चाहेंगी, लेकिन इसके बाद वह अर्जुन की डेटिंग हिस्ट्री पर भी कमेंट कर देती हैं।

अर्जुन को लेकर क्या बोलीं

दरअसल, जूम को दिए इंटरव्यू में बेबिका से पूछा गया कि वह किस बॉलीवुड एक्टर के साथ डेट पर जाना चाहेंगी तो इस पर बेबिका ने कहा, 'अर्जुन कपूर होंगे, लेकिन उनकी डेटिंग हिस्ट्री को देखकर, मेरा इंट्रेस्ट लूज हो रहा है।'

बड़े पर्दे पर आएंगी नजर

वहीं बेबिका ने अपने बॉलीवुड प्लान को लेकर कहा, 'मुझे मेरा पोटेन्शियल पता है और जब सही समय आएगा मैं जरूर बड़े पर्दे पर नजर आऊंगी। बेबिका ने अपने चल रहे प्रोजेक्ट को लेकर कहा, मैं राइटिंग प्रोसेस पर हूं एक स्क्रिप्ट के लिए। मैं अपनी टीम को बोल रही हूं मदद के लिए और मैं फीमेल लीड होंगी।'

बेबिका से फिर पूछा गया कि क्या कोई ऐसा आइकॉनिक रोल है जिसे वह करना चाहेंगी तो इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे यशराज फिल्में पसंद है जैसे चांदनी और चालबाज। मुझे धर्मा की फिल्में पसंद हैं खासकर परिणीति चोपड़ा की फिल्म इश्कजादे का किरदार।'

बेबिका ने यह भी कहा कि वह संजय लीला भंसाली के काम को काफी पसंद करती हैं और उनके साथ काम करना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि मैं दूसरी यंग ऐश्वर्या लग सकती हूं। लोग हैरान हो जाएंगे। मुझे बॉस बेब रोल भी पसंद हैं जैसे गंगूबाई क्योंकि मैं भी रियल लाइफ में बॉस लेडी हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें