Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbb season 13 arti singh vidai video with krushna abhishek comedy twist video

'लड़की लड़का लेकर भाग गई', अनोखे अंदाज में हुई आरती सिंह की विदाई, देखें, कृष्णा की कॉमेडी का मेजदार वीडियो

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह कल यानी 25 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गईं। आरती की विदाई अनोखे अंदाज में हुई। देखें, आरती की विदाई में कैसे भाई ने लगाया कॉमेडी का तड़का।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 02:55 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट आरती सिंह 25 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गईं. बीते कुछ दिनों से आरती सिंह की शादी के अलग-अलग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही थीं। अब आरती सिंह की विदाई का एक वीडियो सामने आया है। आरती सिंह की विदाई अनोखे अंदाज में हुई और उसमें उनके भाई कृष्णा ने कॉमेडी का तड़का लगाया।

अनोखे अंदाज में हुई आरती की विदाई

आरती की विदाई का जो वीडियो सामने आया है उसमें आरती सिंह कार की ड्राइविंग सीट पर बैठी नजर आ रही हैं और उनके पति दीपक चौहान उनके साइड में बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं, आरती के भाई कृष्णा अभिषेक वीडियो बनाते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, कृष्णा वीडियो में मजेदार कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं।

आरती की विदाई में कृष्णा की कॉमेडी

कृष्णा को वीडियो में कहते सुना जा सकता है हमारी लड़की लड़का लेकर भाग गई है, घरवाले रोए जा रहे हैं, रोए जा रहे हैं। बहुत दुख है मुझे इस बात का।

 

बता दें, आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी पूरे रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। शादी में आरती लाल रंग के जोड़े में नजर आ रही थीं। वहीं, पति दीपक चौहान सफेद शेरवानी पहने नजर आए। आरती सिंह ने फेरों के वक्त गुलाबी साड़ी पहनी। आरती की शादी में इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे शामिल हुए। वहीं, उनके माम गोविंदा भी आरती सिंह की शादी में हिस्सा लेने पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें