क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है? BB 16 की इस कंटेस्टेंट ने खोले घर के अंदर के राज
बिग बॉस को लेकर अक्सर कई बार ये सवाल उठते हैं कि क्या यह शो स्क्रिप्टेड होता है? अब इस सवाल का जवाब दिया है बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा रह चुकीं टीना दत्ता ने। इसी के साथ, उन्होंने बिग बॉस में होने वाली दोस्तियों को लेकर भी अपनी राय रखी है।
'बिग बॉस 16' में नजर आ चुकीं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस टीना दत्ता ने हाल ही में एक यूट्यूब पॉडकास्ट में 'बिग बॉस' शो से जुड़े राज खोले. इस पॉडकास्ट में टीना दत्ता ने मुंबई में अपने स्ट्रगल से लेकर 'बिग बॉस' में होने वाली दोस्तियों पर खुलकर अपनी राय रखी।टीना दत्ता ने पॉडकास्ट में इस बारे में भी बताया कि आखिर 'उतरन' शो में उन्हें ब्रेक कैसे मिला।
कैसे मिला 'उतरन' में काम करने का मौका?
डिजिटल कमेंट्री के साथ पॉडकास्ट में टीना दत्ता ने बताया कि उस वक्त वो बालाजी टेलीफिल्म्स का शो 'कोई आने को है' में काम कर रहीं थीं। उसका शूट करने के बाद वो वापस कोलकाता चली गईं। कोलकाता में वो दो बंगाली सीरियल्स में काम कर रही थीं। इसी दौरान उनके पास 'उतरन' के प्रोड्यूसर्स का ऑडिशन के लिए कॉल आया, लेकिन टीना दत्ता ने मुंबई जाकर ऑडिशन देने से मना कर दिया था। टीना दत्ता ने बताया उस वक्त फ्लाइट का किराया बहुत ज्यादा था और उनके लिए फ्लाइट से आना-जाना करना मुश्किल था. हालांकि, उतरन के प्रड्यूसर्स ने कोलकाता में ही ऑडिशन्स लेने की बात कही जिसके बाद टीना दत्ता ने 'उतरन' के लिए ऑडिशन दिया।
टीना दत्ता ने आगे बताया कि ऑडिशन के पांच दिन बाद ही उनके पास कॉल आया कि उन्हें 'उतरन' शो में कास्ट कर लिया गया है। इस दौरान टीना दत्ता ने यह भी बताया कि उतरन में उनके रोल के लिए पहले किसी और एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में प्रोडयूसर्स ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था क्योंकि उस एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रैक्ट के खिलाफ जाकर कुछ इंटरव्यू दिए थे। टीना दत्ता ने कहा कि 'उतरन' शो उनके लिए जीवन को बदल देने वाला था. उन्हें खुशी है कि उन्हें 'उतरन' में काम मिला।
क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है?
इस पॉडकास्ट के दौरान टीना दत्ता से सवाल किया गया कि क्या 'बिग बॉस' स्क्रिप्टेड होता है? इसके जवाब में टीना दत्ता ने कहा कि 'बिग बॉस' स्क्रिप्टेड नहीं होता है, लेकिन आपके सामने ऐसी परिस्थितियां बनाई जाती हैं जहां आपका झगड़ा होना ही है। उन्होंने कहा कि आपको ऐसे टास्क दिए जाएंगे कि झगड़ा होगा ही। उन्हेंने कहा मान लीजिए आप और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं, तो हमें टास्क के दौरान अलग-अलग टीम में रखा जाएगा तो वो झगड़ा हो ही जाएगा। टीना दत्ता ने कहा कि उस घर में आपके हर एक्शन पर सवाल किया जाता है और उसे जज किया जाता है।
क्या नकली होती हैं बिग बॉस में होने वाली दोस्तियां?
क्या शो खत्म होने के बाद 'बिग बॉस' में होनी वाली दोस्तियां टिकती हैं? इस सवाल के जवाब में टीना दत्ता ने कहा कि जो दोस्तियां कैमरे के लिए नहीं होती हैं, वो शो के बाद भी टिकती हैं। टीना दत्ता ने शो के दौरान हुई उनकी और प्रियंका चाहर चौधरी की दोस्ती का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी और प्रियंका की दोस्ती शो के खत्म होने से कुछ वक्त पहले हुई थी, लेकिन हम आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। टीना दत्ता ने कहा कि अंकित और अर्चना के साथ भी उनकी दोस्ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।