Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBabita Ji Aka Munmun Dutta Talk About Disha Vakani Quit Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

दिशा वकानी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने पर पहली बार बोलीं बबीता जी, कहा- वह तो सेट पर…

दया बेन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का अहम हिस्सा थीं, लेकिन काफी सालों से दर्शक उन्हें मिस कर रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 10:54 AM
share Share
Follow Us on
दिशा वकानी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने पर पहली बार बोलीं बबीता जी, कहा- वह तो सेट पर…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दया बेन यानी कि दिशा वकानी काफी समय से दूर हैं। फैंस ने कई बार शो के मेकर्स से दया बेन को वापस लाने की मांग की है, लेकिन अभी तक ना तो दिशा और ना ही कोई और एक्ट्रेस दया बनकर आई हैं। अब दया बेन को लेकर बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने बात की है। मुनमुन का कहना है कि वह दिशा को शो में काफी मिस करती हैं।

दिशा को लेकर क्या बोलीं मुनमुन

मुनमुन ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'जो चले जाते हैं हम उन्हें बहुत मिस करते हैं, उन्हें भी जो शो छोड़कर चले जाते हैं। मैं दिशा को काफी मिस कर रही हूं। जब भी हम जोक मारते हैं तो कहते हैं कि याद है जब दिशा ऐसा कहती थी, वैसा कहती थी। हमारी साथ में काफी अच्छी यादें हैं। जब भी दिशा को किसी नए नंबर से कॉल आती तो वह अपनी आवाज बदलकर बात करती थीं।'

दिशा को लेकर प्रोड्यूसर असित ने क्या कहा था

बता दें कि दिशा शो के शुरुआत से साथ थीं, लेकिन साल 2017 में वह मैटरनिटी लीव पर चली गईं। उसके बाद से वह वापस ही नहीं आई हैं। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से जब दया के मिसिंग होने के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था कि शो के दर्शक दिशा का इंतजार कर रहे हैं। इस किरदार की कास्टिंग आसान नहीं है क्योंकि दिशा की तरह काम करना किसी के लिए भी आसान नहीं है। हमें कोई अच्छा परफॉर्मर चाहिए होगा।

वैसे बता दें कि दिशा के अलावा भी कई एक्टर्स अब शो का हिस्सा नहीं हैं जैसे राज अनादकट, गुरुचरण सिंह, जेनिफर मिस्त्री और कुष शाह। ये एक्टर्स भी शो छोड़ चुके हैं। कुष तो हाल ही में शो से बाहर हुए हैं। उन्होंने आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए शो छोड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें