Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीB R Chopra Mahabharat Mukesh Khanna reveals he has bed of arrows of Bhishma Pitamah

मुकेश खन्ना ने आज तक संभालकर रखी है भीष्म पितामह की ये निशानी, बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में हुआ था इसका इस्तेमाल

  • बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ की एक निशानी आज तक मुकेश खन्ना ने अपने पास संभालकर रखी है। आइए आपको इस निशानी के बारे में बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 06:51 PM
share Share
Follow Us on

बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ आज भी लोगों को याद है। 80 के दशक के लोग आज भी अपने बच्चों को बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ के किस्से बताते हैं। वहीं ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना लोगों को ‘महाभारत’ से जुड़ी निशानी दिखाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कौन-सी निशानी। आइए बताते हैं।

इस सीन में हुआ था इस निशानी का इस्तेमाल

आपको ‘महाभारत’ का वो सीन याद है जिसमें भीष्म पितामह बाणों की शय्या पर लेटे रहते हैं? हां! मुकेश खन्ना ने बाणों की उसी शय्या को अपने पास संभालकर रखा है। इतना ही नहीं, मुकेश खन्ना ने ये भी बताया था कि उन्होंने इस सीन को कैसे शूट किया था। मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर बताया था, ‘हर एक बाण मुझ पर तार से छोड़ा गया था। इन बाणों को मेरी ड्रेस पर स्क्रू से फिट किया गया था।’

पांच घंटे तक चलती थी शूटिंग

मुकेश खन्ना ने आगे कहा था, ‘हमने एक-एक तीर का शॉट लिया था। मुझे हर बार रिएक्शन देना होता था जैसे सच में मुझे तीर लग रहा हो। उस समय स्पेशल इफेक्ट्स नहीं होते थे। ऐसे में इस सीन को करने में काफी वक्त लगा था। मेरी शूटिंग रात के 11 बजे के बाद शुरू होती थी और सुबह चार बजे तक चलती थी। मैं सच में इन बाणों की शैय्या पर तीन-तीन घंटे तक लेटा रहता था। जब तक कोई इमरजेंसी नहीं आती थी तब तक उठता नहीं था।’

गर्दन पर पड़ गया था निशान

मुकेश खन्ना ने आगे बताया था, ‘बाणों की शैय्या पर लेटते हुए मेरे सिर पर कोई सिरहाना नहीं था। दो तीर के सहारे मैं लेटा करता था। जब शूटिंग खत्म हुई तब मुझे पता चला था कि मेरी गर्दन पर निशान पड़ गया है। हालांकि, बाद में वो ठीक हो गया था।’

उस सीन की तस्वीर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें