Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीB R Chopra Mahabharat Karn Pankaj Dheer Son Nikitin Dheer Got Ravan Tattoo On Thigh People Trolled him and he replied

पंकज धीर के बेटे ने अपनी जांघ पर बनवाया रावण का टैटू, भड़के लोग, निकितिन बोले- मुझे सनातन…

  • महाभारत में कर्ण बने पंकज धीर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, उनके बेटे निकितिन धीर ने अपनी जांघ पर रावण का टैटू बनवाया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Aug 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

निकितिन धीर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, निकितिन, बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर के बेटे हैं और उन्होंने अपनी जांघ पर लंका नरेश उर्फ रावण का टैटू बनवाया है। इतना ही नहीं, निकितिन ने इस टैटू का वीडियो शेयर कर रावण की तारीफ भी की है।

निकितिन ने रावण के बारे में लिखा…

निकितिन ने टैटू के बारे में बात करते हुए वीडियो में कहा, “रावण जानता था कि उसके जैसा भक्त फिर कभी नहीं होगा, उसके जैसा राजा फिर कभी नहीं होगा, उसके जैसा राक्षस फिर कभी नहीं होगा, उसके जैसा ब्राह्मण फिर कभी नहीं होगा…जब वह वीणा बजाता था, तो कहा जाता है कि देवता धरती पर उतर आते थे और जब वह चंद्रहास को पकड़ता था, तो वही देवता उसके क्रोध से डरकर छिप जाते थे।”

वीणा को जांघ पर बनवाना गलत, बोले लोग

लोग निकितिन को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वीणा एक पवित्र वाद्य (इंस्ट्रूमेंट) है इसलिए इसका टैटू अपनी जांघ पर बनवाना गलत है। ऐसे में निकितिन धीर ने लोगों को करारा जवाब दिया है। निकितिन ने लिखा, “जो लोग मुझे टैटू और उसके स्थान के बारे में ज्ञान दे रहे हैं, ये पोस्ट उनके लिए है। सबसे पहली बात, रावण ने मुझे सिखाया कि क्या करना चाहिए है और क्या नहीं करना चाहिए है। उसके अंदर खामियां थीं, लेकिन उसके पास सिखाने के लिए बहुत कुछ था। दूसरी बात, मुझे सनातन के बारे में वो लोग ज्ञान न दें जो खुद सनातन के बारे में कुछ नहीं जानते हैं।”

फालतू का ज्ञान न दें- निकितिन

निकितिन ने आगे लिखा, “शरीर एक मंदिर है, मैं आपके बारे में नहीं जानता, लेकिन मेरे लिए तो मेरा शरीर मंदिर है, मैं अपने शरीर को मंदिर की तरह मानता हूं। मेरे पैर में कुछ भी अशुद्ध नहीं है और जब आप प्रार्थना करते हैं, पूजा करते हैं, तो भावना सबसे अधिक मायने रखती है। मैं खुद सनातनी हूं तो यहां आकर फालतू का ज्ञान न दें।”

निकितिन का जवाब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें