Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAyesha Khan Talk About Harassment She Faced Many Times In Life Once Uncle Came And Comment On Her Breast

आयशा खान ने बताया दर्दनाक एक्सपीरियंस, जब एक अंकल ने पार कर दी थी हद, पास आए और फिर...

आयशा खान जो सोशल मीडिया स्टार हैं। उनके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 में आने के बाद तो उनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ गई है। अब आयशा ने लाइफ के कुछ दर्दनाक एक्सपीरियंस शेयर किए हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 April 2024 06:04 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट आयशा खान सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। वैसे बता दें कि इस मुकाम तक पहुंचने से पहले आयशा ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है। उन्होंने कई मुश्किलों का सामना करके खुद के लिए जगह बनाई है। अब हाल ही में आयशा ने बताया कि कैसे एक बार वह कास्टिंग काउच से भी गुजर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने बचपन में हुए शोषण के बारे में बताया जो काफी शॉकिंग है।

नेट टॉप पहनने को कहा

हॉटरफ्लाई से बात करते हुए आयशा ने बताया कि मैंने एक एजेंसी ज्वाइन की थी और यह मेरा पहला एक्सपीरियंस था। फोटोशूट की बात चल रही थी तो उन्होंने 3-4 कपड़े दिए। एक ब्लैक नेट टॉप था जो पहनकर फोटोशूट करना था। मुझे लगा इसके अंदर इनर पहनना होगा, लेकिन मुझे फिर मना कर दिया गया। उन्होंने कहा हम फोटो यहीं तक लेंगे ना? जब भी वो आपको अप्रोच करेंगे तो कहेंगे अरे माधुरी ने भी ऐसा किया ता। वो आपके सामने बड़े नाम लेंगे कि ये लोग आज इतने सक्सेसफुल कैसे हैं? उन्होंने कहा कि हम सिर्फ चेहरे तक फोटोज लेंगे।

चलते ऑटो पर छूने लगा था शख्स

दूसरा इंसिडेंट बताते हुए आयशा बोलीं, 'मैं ऑटो से ट्रैवल कर रही थी। मैंने वन पीस ड्रेस पहनी थी जो घुटनों तक थी। यह बात 2 साल पहले की है। मेरे ऑटो ड्राइवर ने कहा कि दीदी कोई हमारे ऑटो का पीछा कर रहा है। दिन की बात थी। मुझे लगा मैं इंस्टाग्राम पर थोड़ी फेमस हो गई हूं तो कोई फैन होगा। वो शख्स फिर पास आ गया और मेरे पैर पकड़ने की कोशिश कर रहा था जबकि ऑटो चल रहा था। मैंने उसका हाथ देखा अपनी तरफ बढ़ते हुए। मैं बता नहीं सकती कि मुझे उस वक्त कैसा लगा था।'

अंकल की इस बात से हैरान

इसके बाद लाइफ का सबसे खराब इंसीडेंट बताते हुए आयशा ने कहा, 'मैं उस वक्त मलाड में रह रही थी और नीचे गई सेव पुरी खाने के लिए। जब मैं वापस आई तो वहां एक अंकल थे, मेरे पापा से भी बड़े रहे होंगे। वह मेरे पास आकर रुके। मुझे लगा वो मुझे या मेरे पापा को जानते होंगे तो मैंने कहा क्या हुआ अंकल तो वो बोले आपके ब्रेस्ट बहुत अच्छे हैं।'

बता दें कि इससे पहले आयशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जो आईपीएल मैच का था। वीडियो में आयशा को जूम करके दिखाया था जिस वजह से एक्ट्रेस को गुस्सा आ गया था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'ये क्या एंगल हैं? आप कहां जूम कर रहे थे? क्या हो गया है कुछ मीडिया हाउस को? क्या एक महिला अपनी पसंद के कपड़े नहीं पहन सकती बिना इस डर के कि कोई गलत एंगल से उसकी वीडियो बना सकता है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें