Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAyesha khan shooting for a dance song for a south film watch here

आयेशा खान का साउथ फिल्म के गाने की शूटिंग का वीडियो वायरल, बिग बॉस 17 के बाद खुल गई किस्मत

  • आयेशा खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें साउथ कलाकारों के साथ डांस सॉंग पर परफॉरमेंस करते देखा जा सकता है। बिग बॉस 17 के बाद लगातार मिल रहा है काम।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 June 2024 07:32 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 17 में नज़र आई आयेशा खान को शो से निकलते ही खूब सारा काम मिल रहा है। एक्ट्रेस ने पहले जानकारी दी थी कि वो एक्टर दुलकर सलमान के साथ 'लकी बस्खर' नाम की तेलुगू फिल्म कर रही हैं। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। आयेशा को साउथ कलाकारों के साथ किसी फिल्म के लिए डांस सॉंग के लिए शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस के इस डांस मूव को देख कर आप भी उनके फैन हो जाएंगे।

आयेशा ने शूट किया डांस सॉंग

इस वीडियो में एक्ट्रेस को साउथ स्टाइल लुक में देखा जा सकता है। उन्हें संतरी साड़ी, हरे ब्लाउज में देखा जा सकता है। बालों में सफ़ेद गजरा और डांस करते हुए चेहरे पर नखरा है। आयेशा एक अच्छी डांसर हैं और अब उनका ये टैलेंट साउथ इंडस्ट्री के इस गाने में देखा जा सकता है। हालांकि, ये गाना किस फिल्म के लिए शूट हो रहा है, फ़िलहाल इसकी जानकारी नहीं है।

मुनव्वर फारुकी को बदनाम करने का आरोप

आयेशा खान को बिग बॉस 17 में आने के बाद पॉपुलैरिटी मिली। शो में उन्हें मुनव्वर फारुकी की निजी जिंदगी पर खुलासा करने के लिए लाया गया था। अपने एविक्शन से पहले एक्ट्रेस ने स्टैंडअप कॉमेडियन की निजी जिंदगी, लव लाइफ को लेकर जो खुलासे किए उससे सभी हैरान थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि मुनव्वर ने कई लड़कियों के साथ अफेयर रखा। उसमें से वो भी एक थीं। हालांकि, आयेशा खान के इन खुलासों के बाद भी मुनव्वर की पॉपुलैरिटी पर कोई खास असर नहीं पड़ा। करण कुंद्रा, अली गोनी जैसे एक्टर ने मुनव्वर का समर्थन किया। अंत में उन्होंने अभिषेक कुमार को हरा कर शो का खिताब्ब अपने नाम किया।

आयेशा को मिला काम

दूसरी तरफ शो में नज़र आई आयेशा को भी बड़ा ब्रेक मिला और अब वो कई सारे प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाली हैं। दुलकर सलमान के फिल्म में वो सपोर्टिंग रोल में नज़र आएंगी। इसके साथ ही वो इस गाने की शूटिंग कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें