Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAvinash Mishra takes a dig at Rajat Dalal and Elvish Yadav Comments On Chum Darang Karan Veer Mehra

चुम पर रजत और एल्विश के भद्दे कमेंट पर बोले अविनाश मिश्रा, कहा- ‘स्क्रिप्ट एक बहाना है और…’

  • बिग बॉस 18 एक्स कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा ने रजत दलाल और एल्विश यादव के चुम दरांग पर किए भद्दे कमेंट्स पर रिएक्ट किया है। इसके साथ ही कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत ही बेवकूफी भरा सेगमेंट लगा वो वाला।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 09:11 AM
share Share
Follow Us on
चुम पर रजत और एल्विश के भद्दे कमेंट पर बोले अविनाश मिश्रा, कहा- ‘स्क्रिप्ट एक बहाना है और…’

बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है। इस सीजन के विनर करण वीर मेहरा बने। शो खत्म होते ही सभी कंटेस्टेंट अपने प्रोजेक्ट में बिजी हो गए हैं। इसी बीच अब सलमान खान के शो के एक्स कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा ने रजत दलाल और एल्विश यादव के चुम दरांग पर किए भद्दे कमेंट्स पर रिएक्ट किया है।

स्क्रिप्टेड था और स्क्रिप्ट दिया गया था

अविनाश मिश्रा ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने एल्विश यादव के पॉडकास्ट पर रजत दलाल का चुम दरांग पर जातिवाद कमेंट करने को लेकर खुलकर बात की। अविनाश ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत ही बेवकूफी भरा सेगमेंट लगा वो वाला। मैंने देखा और रजत को फोन भी किया यार ये क्या बोल रहे हो। तो उन्होंने कहा, 'भाई वो स्क्रिप्टेड था और स्क्रिप्ट दिया गया था'। तो यार स्क्रिप्ट थी तो पढ़ी तो होगी ना? पढ़ के कैसे बोल सकते हैं।'

उसको भी पता है कि उसने गलती कर दी

अविनाश ने आगे कहा, 'मुझे लगता है ये बहाना है कि यार स्क्रिप्ट मिला और बोल दिया। नहीं बोलना चाहिए था। मुझे यकीन है कि उसको भी पता है कि उसने गलती कर दी है और दोबारा वो मुझे नहीं लगता कि कभी ऐसा पॉडकास्ट करेगा।'

रोस्ट सेगमेंट बना के आप कुछ भी नहीं बोल सकते

अविनाश की बात यहीं पर खत्म नहीं हुई। उन्होंने कहा,'मुझे बहुत अजीब लगा वो चीज देखकर और रोस्ट सेगमेंट बना के आप कुछ भी नहीं बोल सकते। वो जो बोल रहा है कि मुझे और एल्विश दोनों को स्क्रिप्ट दिया गया था। मुझे यकीन है कि स्क्रिप्ट ही दिया हुआ था। इतना लाइव रोस्ट करने के लिए बहुत टैलेंट चाहिए और पॉडकास्ट भी स्क्रिप्‍टेड होते हैं सुनकर मैं और भी ज्यादा शॉक्ड हो गया। मुझे लगता है ये जो चीज है वो दोनों खुद भी ड्रॉप कर देंगे।'

ये भी पढ़ें:‘सही लोग…’ कॉन्ट्रोवर्सी के बीच रणवीर की बीच एक्स गर्लफ्रेंड का क्रिप्टिक पोस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें