asit modi replies on dayaben entry in taarak mehta ka oolta chashma show says i am trying to find someone lik disha waka तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नहीं वापस आएंगी दिशा वकानी? असित मोदी बोले- हम प्रार्थना…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीasit modi replies on dayaben entry in taarak mehta ka oolta chashma show says i am trying to find someone lik disha waka

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नहीं वापस आएंगी दिशा वकानी? असित मोदी बोले- हम प्रार्थना…

  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापस को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं। हालांकि मेकर्स अभी भी परफेक्ट एक्टर की तलाश में हैं। असित मोदी ने एक रीसेंट इंटरव्यू में जो बोला है उससे लग रहा है कि दिशा वापस नहीं लौटेंगी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नहीं वापस आएंगी दिशा वकानी? असित मोदी बोले- हम प्रार्थना…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक बार फिर से दयाबेन की वापसी की खबरें जोर पकड़ने लगी हैं। दर्शकों को दया भाभी के बिना मजा नहीं आ रहा और मेकर्स दिशा वकानी के टक्कर का एक्टर खोजने में जुटे हैं। इस बीच प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताया है कि वह भी दिशा को याद करते हैं। हालांकि उनके लौटने की उम्मीद सिर्फ भगवान के भरोसे है।

नहीं आ रहा मजा

दयाबेन वापस आएंगी या नहीं इस बारे में असित मोदी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'लोग बेसब्री से दयाबेन का इंतजार कर रहे हैं, मैं जल्द ही फाइनलाइज करूंगा। लोग बोलते हैं कि दयाबेन के बिना उन्हें शो पर मजा नहीं आ रहा और मैं सहमत भी हूं। एक टीम के तौर पर हम जितना हो सकता है दया भाभी की जगह भरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह जल्द ही वापस आएंगी।'

बहन की तरह है दिशा

जब पूछा गया कि क्या दिशा वकानी की वापसी होगी? इस पर वह बोले, 'हम सिर्फ प्रार्थना कर सकते हैं कि दिशा वकानी ही उस किरदार में लौटें। वह मेरी बहन की तरह हैं और उन पर परिवार की जिम्मेदारियां हैं, इसलिए उनका लौटना मुश्किल हो सकता है। हम उन्हें आज भी याद करते हैं। वह टीम के लिए बहुत केयरिंग और सिंसियर थीं। उम्मीद है हमें उनके जैसा कोई मिलेगा।' बता दें कि खबरें आई थीं कि दिशा की जगह काजल पिसल ये रोल निभाएंगी। इस पर काजल ने जूम को बताया कि उन्होंने 2022 में ऑडिशन दिया था। पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वह दयाबेन का रोल हीं कर रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।