Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAsim Riaz First Statement After Thrown Out Battleground for fighting Abhishek Malhan and Insulting Rubina Dilaik

बैटलग्राउंड बवाल के बाद शो से बाहर किए गए आसिम? बोले-स्क्रिप्ट को लात मारी और...

  • बिग बॉस 13 में नजर आए आसिम रियाज अक्सर अपने गुस्से की वजह से खबरों में रहते हैं। अब बैटलग्राउंड का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वो रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान के साथ झगड़ा करते नजर आ रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 08:36 AM
share Share
Follow Us on
बैटलग्राउंड बवाल के बाद शो से बाहर किए गए आसिम? बोले-स्क्रिप्ट को लात मारी और...

एक्टर-मॉडल आसिम रियाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो रियलिटी शो बैटलग्राउंड का है। इस वीडियो में आसिम रियाज यूट्यूबर अभिषेक मल्हान से लड़ते और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बेइज्जती करते नजर आ रहे हैं। आसिम की इस हरकत के बाद वो अब बैटलग्राउंड का हिस्सा नहीं हैं। अब इस मामले पर आसिम रियाज ने पहली बार कुछ बोला है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखकर उन मीडिया पोरट्ल्स पर नाराजगी जताई जो ये दावा कर रहे हैं कि आसिम रियाज को शो से निकाला गया है। 

बैटलग्राउंड वाली लड़ाई पर क्या बोले आसिम रियाज

आसिम रियाज ने लिखा-"पेड मीडिया के पास स्पाइन नहीं है, बस रेट कार्ड है। ये लोग वो छापते हैं जो इन्हें कहा जाता है, मैं तब आगे बढ़ता हूं जब मैं तय करता हूं। चिल्लाते रहो निकाल दिया गया, मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी और गेम को पलट दिया। अगली हेडलाइन?"

खतरों के खिलाड़ी से निकाले गए थे आसिम रियाज

यह पहली बार नहीं है जब आसिम रियाज ने किसी रियलिटी शो में इस तरह का व्यवहार किया है। इससे पहले वो रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा थे। खतरों के खिलाड़ी में भी आसिम रियाज ने टीम के साथ बदसलूकी की थी और रोहित शेट्टी से भी बदतमीजी की थी। इस हरकत के बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया था। 

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

बैटलग्राउंड में आसिम की इस लड़ाई के बाद उनके फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। पर ज्यादातर लोगों ने आसिम के इस व्यवहार पर उन्हें ट्रोल किया है, नाराजगी जताई है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर आसिम रियाज के भाई उमर रियाज को टैग करते हुए लिखा आपके भाई को मेंटल ट्रीटमेंट की जरूरत है, और मैं ये बहुत गंभीरता से कह रही हूं।  वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा कि आसिम ने अपने गुस्से की वजह से बहुत सारे काम से हाथ धोया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें