Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीasim riaz drops romantic photo mystery girl months after breaking up with himanshi khurana people comments new bhabhi

हिमांशी खुराना से ब्रेकअप के महीनों बाद असीम रियाज ने 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ डाली फोटो, लोग बोले- 'नई भाभी'

हिमांशी खुराना से ब्रेकअप के महीनों बाद असीम रियाज ने अपने इंस्टा पर एक लड़की के साथ तस्वीर शेयर की है। तस्वीर पर कैप्शन लिखा है, 'लाइफ गोज ऑन।'

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

एक्टर, मॉडल और बिग बॉस सीजन 13 में नजर आ चुके असीम रियाज अक्सर अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। असीम रियाज और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया और फिर अचानक दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आई। असीम और हिमांशी के ब्रेकअप से लोगो हैरान रह गए थे। हालांकि, अब ब्रेकअप के महीनों बाद असीम रियाज के इंस्टा पोस्ट ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

असीम ने लिखा ये कैप्शन

असीम रियाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लड़की के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है। असीम ने जो फोटो शेयर की है उसमें लड़की असीम के कंधे पर सिर रखे हुए हैं। वहीं, दोनों सामने के नजारे का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। असीम ने जैकेट के साथ व्हाइट शॉर्ट पहने हैं। लड़की का आउटफिट सही से नजर नहीं आ रहा है। असीम ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन डाला है- लाइफ गोज ऑन।

असीम के पोस्ट पर आ रहे कमेंट्स

इस रोमांटिक फोटो और ऐसे कैप्शन को देख इंस्टाग्राम यूजर्स ये अंदाजा लगा रहे हैं कि असीम को दोबारा प्यार हो गया है। तस्वीर में कौन लड़की है ये साफ नहीं हो पाया है। हालांकि, असीम के पोस्ट पर बहुत से कमेंट्स आ गए हैं। जहां कुछ यूजर्स इस बात से खुश नजर आ रहे हैं कि असीम लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं, वहीं, कुछ यूजर्स असीम का मजाक उड़ा रहे हैं।

लोगों ने पछा कौन है ये लड़की

असीम के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, थोड़ा जल्दी नहीं हो गया। वहीं, दूसरे ने लिखा- इतनी जल्दी मूव ऑन। असीम की पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने कमेंट में लिखा- 'न्यू भाभी'। वहीं, कुछ यूजर्स असीम से पूछ रहे हैं कि आखिर ये लड़की है कौन?

Comments on Asim Riaz's Post

क्यों हुआ था असीम-हिमांशी का ब्रेकअप

बता दें, हिमांशी खुराना और असीम रियाज बिग बॉस सीजन 13 में मिले थे। शो में ही दोनों के बीच प्यार का रिश्ता कायम हो गया था। शो से बाहर आने के बाद हिमांशी और असीम ने कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट किया और फिर अचनाक एक दिन अपने ब्रेकअप की जानकारी दी। असीम और हिमांशी दोनों ने ब्रेकअप की वजह अपने अलग-अलग धर्म से होने को बताई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें