रुबीना दिलैक को आसिम रियाज ने कही ऐसी बात, भड़के शिखर धवन; बोले- माफी मांगो उनसे
आसिम रियाज के रुबीना दिलैक को लेकर कमेंट को सुनकर फैंस काफी हैरान हैं। वहीं कुछ आसिम पर गुस्सा भी कर रहे हैं कि उन्हें एक्ट्रेस के साथ ऐसा बिहेव नहीं करना चाहिए।

रुबीना दिलैक, आसिम रियाज, अभिषेक मल्हान, रजत दलाल और शिखर धवन का शो बैटलग्राउंड इन दिनों काफी चर्चा में हैं। शो में कुछ न कुछ विवाद होते रहते हैं। अब हाल ही में आसिम और रुबीना के बीच विवाद हो गया है। इतना ही नहीं इस दौरान आसिम ने रुबीना को यह तक कह दिया कि ये कोई सीरियल नहीं है। शिखर ने फिर आसिम को रुबीना से माफी भी मांगने को कहा है।
क्या हुआ वीडियो में
दरअसल, दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आमिर बोलते हैं रुबीना को कि यह सीरियल नहीं है। रुबीना बोलती हैं आसिम वहां मत जाओ। इसके बाद शो के होस्ट और क्रिकेटर शिखर धवन आसिम से कहते हैं कि मैं चाहता हूं आप रुबीना को सॉरी बोले क्योंकि जो भी आपने कहा वो कूल नहीं था।
आसिम फिर क्लीयर करते हैं कि ये सब उन्होंने गुस्से में कहा है और फिर वह बोलते हैं रुबीना को कि मैं माफी मांगता हूं। आसिम के माफी मांगने के बाद रुबीना बोलती हैं कि कोई दिक्कत नहीं, मैं समझती हूं।
रुबीना ने कंटेस्टेंट को सिखाया सबक
बता दें कि इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था रुबीना का जिसमें वह एक कॉम्पटीटर को बोलती हैं कि एक एक्टर को पहले अच्छा लिस्टनर होना चाहिए। इस पर कंटेस्टेंट कहते हैं कि मुझे भी ऐसा ही लगता है और आपको इसलिए मुझे सुनना चाहिए। रुबीना को इस पर गुस्सा आ गया था और वह बोलती हैं कि मुझसे इस तरह बात मत करना। मैं तुम्हारे बेहतर के लिए ये सब बोल रही हूं। इस पर अभिषेक मल्हान बीच में आते हैं और रुबीना का सपोर्ट करते हुए कहते हैं कि अगर आपका मेंटॉर कुछ बोल रहा है तो उसे सुनो वो आपके भले के लिए ही कह रहा है। आप उनसे ऐसे बात नहीं कर सकते हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।