Asim Riaz And Rubina Dilaik Get Into Heated Argument aCricketer Shikhar Dhawan Asks Him Yo Apologize To Actress रुबीना दिलैक को आसिम रियाज ने कही ऐसी बात, भड़के शिखर धवन; बोले- माफी मांगो उनसे, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAsim Riaz And Rubina Dilaik Get Into Heated Argument aCricketer Shikhar Dhawan Asks Him Yo Apologize To Actress

रुबीना दिलैक को आसिम रियाज ने कही ऐसी बात, भड़के शिखर धवन; बोले- माफी मांगो उनसे

आसिम रियाज के रुबीना दिलैक को लेकर कमेंट को सुनकर फैंस काफी हैरान हैं। वहीं कुछ आसिम पर गुस्सा भी कर रहे हैं कि उन्हें एक्ट्रेस के साथ ऐसा बिहेव नहीं करना चाहिए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
रुबीना दिलैक को आसिम रियाज ने कही ऐसी बात, भड़के शिखर धवन; बोले- माफी मांगो उनसे

रुबीना दिलैक, आसिम रियाज, अभिषेक मल्हान, रजत दलाल और शिखर धवन का शो बैटलग्राउंड इन दिनों काफी चर्चा में हैं। शो में कुछ न कुछ विवाद होते रहते हैं। अब हाल ही में आसिम और रुबीना के बीच विवाद हो गया है। इतना ही नहीं इस दौरान आसिम ने रुबीना को यह तक कह दिया कि ये कोई सीरियल नहीं है। शिखर ने फिर आसिम को रुबीना से माफी भी मांगने को कहा है।

क्या हुआ वीडियो में

दरअसल, दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आमिर बोलते हैं रुबीना को कि यह सीरियल नहीं है। रुबीना बोलती हैं आसिम वहां मत जाओ। इसके बाद शो के होस्ट और क्रिकेटर शिखर धवन आसिम से कहते हैं कि मैं चाहता हूं आप रुबीना को सॉरी बोले क्योंकि जो भी आपने कहा वो कूल नहीं था।

आसिम फिर क्लीयर करते हैं कि ये सब उन्होंने गुस्से में कहा है और फिर वह बोलते हैं रुबीना को कि मैं माफी मांगता हूं। आसिम के माफी मांगने के बाद रुबीना बोलती हैं कि कोई दिक्कत नहीं, मैं समझती हूं।

ये भी पढ़ें:रुबीना दिलैक के सामने ही भिड़े आसिम और रजत दलाल , बीच-बचाव में आए शिखर धवन!

रुबीना ने कंटेस्टेंट को सिखाया सबक

बता दें कि इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था रुबीना का जिसमें वह एक कॉम्पटीटर को बोलती हैं कि एक एक्टर को पहले अच्छा लिस्टनर होना चाहिए। इस पर कंटेस्टेंट कहते हैं कि मुझे भी ऐसा ही लगता है और आपको इसलिए मुझे सुनना चाहिए। रुबीना को इस पर गुस्सा आ गया था और वह बोलती हैं कि मुझसे इस तरह बात मत करना। मैं तुम्हारे बेहतर के लिए ये सब बोल रही हूं। इस पर अभिषेक मल्हान बीच में आते हैं और रुबीना का सपोर्ट करते हुए कहते हैं कि अगर आपका मेंटॉर कुछ बोल रहा है तो उसे सुनो वो आपके भले के लिए ही कह रहा है। आप उनसे ऐसे बात नहीं कर सकते हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।