Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAshnoor Kaur appreciates on screen mom hina khan says she is strong working while getting cancer treatment

अशनूर कौर ने की कैंसर से लड़ रहीं हिना खान की तारीफ, बोलीं- मैंने बात की है वह जल्दी ठीक हो जाएंगी

  • अशनूर कौर लंबे ब्रेक के बाद फिर से टीवी शो में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने बताया कि इतना लंबा ब्रेक क्यों लिया था। साथ ही हिना खान की हिम्मत की तारीफ की और बताया कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 03:06 PM
share Share
Follow Us on

अशनूर कौर ब्रेक के बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि तीन साल तक वह कहां गायब रहीं। वह अब डेली सोप सुमन इंदौरी में दिखाई दे रही हैं। अशनूर ने ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस हिना खान के कैंसर पर भी बात की। अशनूर ने हिना की हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि हिना जल्द ही ठीक हो जाएंगी।

स्ट्रॉन्ग हैं हिना खान

अशनूर कौर ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवांगी जोशी से पहले छोटी नायरा का रोल निभा चुकी हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उनसे पूछा गया कि क्या हिना खान को कैंसर होने के बाद उनकी बात हुई? इस पर अशनूर ने जवाब दिया, 'मैंने हिना से बात की और उनको शुभकामनाएं दीं। वह बहुत स्ट्रॉन्ग महिला हैं। उनके रास्ते में जो भी आ रहा है उससे वो जिस तरह लड़ रही हैं, मुझे यकीन है कि वह बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगी। वह इलाज के साथ काम भी कर रही हैं, ये हैरान करने वाला है। मुझे भरोसा है कि वह सबको अपना जादू और मजबूती दिखाती रहेंगी।'

इसलिए लिया ब्रेक

अशनूर ने बताया कि वह 3 साल तक पर्दे से गायब थीं ताकि अपना ग्रैजुएशन पूरा कर सकें। वह बताती हैं कि उनका कॉलेज (जयहिंद कॉलेज, मुंबई) अटेंडेंस को लेकर काफी स्ट्रिक्ट है। अशनूर बोलीं, 'मैं बहुत छोटी उम्र से काम कर रही थी। मैं ब्रेक लेना चाहती थी ताकि लोग मेरा बचपन और टीनेज भूल जाएं।' अशनूर की उम्र 20 साल है, वह 5 साल की उम्र से टीवी में काम कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें