Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAshish Chanchlani Gets emotional And Share First Video after Indias Got Latent row ranveer allahbadia samay raina

इमोशनल हुए आशीष चंचलानी, वीडियो शेयर कर फैंस से की अपील कहा- 'दुआओं में याद रखा...'

  • रणवीर के खिलाफ महाराष्ट्र, राजस्थान और असम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि, अब रणवीर को फिर से उनका शो शुरू करने की इजाजत मिल गई। वहीं, दूसरी तरफ आशीष चंचलानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो काफी इमोशनल होते नजर आ रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
इमोशनल हुए आशीष चंचलानी, वीडियो शेयर कर फैंस से की अपील कहा- 'दुआओं में याद रखा...'

'इंडिया गॉट लेटेंट' शो को लेकर जमकर विवाद हुआ। इस शो में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो पर पेरेंट्स को लेकर भद्दा कमेंट किया था, जिसके बाद कई राज्यों में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। इसके बाद रणवीर के खिलाफ महाराष्ट्र, राजस्थान और असम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि, अब रणवीर को फिर से उनका शो शुरू करने की इजाजत मिल गई। वहीं, दूसरी तरफ आशीष चंचलानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो काफी इमोशनल होते नजर आ रहे हैं। साथ ही फैंस से उन्हें सपोर्ट करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

इमोशनल हुए आशीष चंचलानी

रणवीर अल्लाहबादिया के साथ कॉमेडियन आशीष चंचलानी भी उनके साथ 'इंडिया गॉट लेटेंट' शो को लेकर विवादों में रहे। ऐसे में अब आशीष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया है। इस वीडियो में आशीष कहते हैं, 'हेलो दोस्तों कैसे हो आप लोग? मैंने आपके मैसेज पढ़े हैं, चल रहा है। मैंने सोचा स्टोरी पर आपसे बात करूंगा, लेकिन अभी स्टोरी चालू की तो समझ ही नहीं आ रहा क्या बात करूं।'

मेरा काम थोड़ा इधर-उधर हो गया है

आशीष ने आगे कहा, 'लड़ लेंगे इस सिचुएशन से, देखें हैं ऐसे बहुत सारे कठिन समय, इससे भी सीख लेंगे कुछ। मैं बस आप लोगों से विनती करता हूं मेरी फैमिली और मुझे अपनी दुआओं में रखना। मैं जब भी वापस आऊं। मेरा काम थोड़ा इधर-उधर हो गया है। जब कभी वापस आऊं सपोर्ट करना। मेहनत करूंगा। मैंने बहुत मेहनत की है और अब फिर करूंगा। बस ध्यान रखो सब लोग अपना।' आशीष का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:डिलीवरी के वक्त दिशा मन में पढ़ रही थीं गायत्री मंत्र, कहा- ऑपरेशन थिएटर में…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें