Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAruna Irani Health Update Back to Mumbai After Injuries in Bangkok But with a Twist

बैंकॉक में चोटिल हुईं अरुणा ईरानी ने बताया सेहत का हाल, मुंबई लौटीं तो अब गले पड़ गई यह नई आफत

  • Aruna Irani: अरुणा ईरानी ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों और टीवी शोज को अपनी गजब की अदाकारी से सजाया है। हाल ही में उनके चोटिल होने की खबर आई तो फैंस काफी परेशान हो गए। अब एक्टर ने अपना हेल्थ अपडेट जारी किया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
बैंकॉक में चोटिल हुईं अरुणा ईरानी ने बताया सेहत का हाल, मुंबई लौटीं तो अब गले पड़ गई यह नई आफत

बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज में कई आइकॉनिक किरदार निभा चुकीं दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी अपनी बैंकॉक ट्रिप के दौरान चोटिल हो गईं। अरुणा ईरानी शॉपिंग के लिए बैंकॉक गई हुई थीं जब सड़क पर चलते हुए अचानक संतुलन खोकर गिर पड़ीं। मुंबई वापसी करने से पहले उन्हें पांव में चोट होने के चलते 2 हफ्ते बैंकॉक में ही बिताने पड़े। अब एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपडेट जारी करते हुए बताया है कि कैसे वह बैंकॉक से रिकवरी के बाद जब मु्ंबई आईं तो यहां पर उन्हें इनफेक्शन हो गया जिसकी वजह से वह फिर एक बार असहज महसूस कर रही हैं।

"उम्मीद से कहीं महंगी पड़ गई यह ट्रिप"

अरुणा ईरानी ने TOI के साथ बातचीत में कहा, "इतनी मस्ती करूंगी तो यह तो होना ही था।" लेकिन उनकी परेशानियां यहीं पर खत्म नहीं हुईं और मुंबई आते ही उन्हें वायरस इनफेक्शन हो गया जिसकी वजह से उनकी तकलीफ और भी ज्यादा बढ़ गई है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी बैंकॉक ट्रिप सिर्फ मस्ती के लिए थी, वह सिर्फ इसलिए गई थीं ताकि थोड़ा रिलैक्स कर सकें और खूब सारी शॉपिंग कर सकें। लेकिन वहां मौज मस्ती करने की बजाए उन्हें अप्रत्याशित मेडिकल खर्च और झेलना पड़ा। अरुणा ने कहा, "यह ट्रिप मेरी उम्मीद से कहीं महंगी पड़ी है।"

लोगों को हुई थी अरुणा ईरानी की फिक्र

बता दें कि जब अरुणा ईरानी की सेहत के बारे में फैंस को पता चला तो सोशल मीडिया पर उनके बारे में लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए थे। तमाम लोगों ने अरुणा ईरानी के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की थी तो वहीं तमाम लोग ऐसे भी थे जिन्होंने बॉलीवुड में उनके योगदान को भी याद किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो अरुणा ईरानी जल्द ही गुजराती सिनेमा के जरिए कमबैक करने जा रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'जलसो' होगी जिसका निर्देशन राजीव एस रुईया कर रहे हैं और इसमें हितेन तेजवानी अहम किरदार निभाती नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें