Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीArti Singh Pehli Rasoi photos jay bhanushali wife mahi vij suggest tv actress change surname instagram users replies

Arti Singh Ki Pehli Rasoi: आरती ने कीं पहली रसोई की तस्वीरें शेयर,माही विज ने दी सरनेम बदलने की सलाह, लोगों ने दिया जवाब

आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पहली रसोई की तस्वीरें शेयर कीं हैं। इन तस्वीरों पर आरती की दोस्त माही विज ने कमेंट कर उन्हें सरनेम बदलने की सलाह दी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 May 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। शादी के बाद से ही आरती सिंह अपने नए जीवन की झलक इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को देती रहती हैं। अब आरती सिंह ने अपनी पहली रसोई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आरती किचन में कुछ बनाती नजर आ रही हैं। आरती की इन तस्वीरों पर उनकी अच्छी दोस्त माही विज ने कमेंट किया है।

आरती ने शेयर कीं पहली रसोई की तस्वीरें

आरती सिंह ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें उनकी दोस्त और जय भानुशाली की पत्नी माही विज ने कमेंट करके उन्हें इंस्टा पर अपना सरनेम चेंज करने की सलाह दी है। माही विज ने कमेंट में लिखा- 'सरनेम चेंज कर।' माही विज का ये कमेंट इंस्टाग्राम यूजर्स को अच्छा नहीं लगा। लोगों ने उनके कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि पहले आपतो अपना सरनेम चेंज कर लो। वहीं, एक यूजर ने लिखा 'क्यों? उसकी अपनी आइडेंटिटी है।'

 

Mahi Vij comments on Arti Singh's Post

लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं आरती सिंह

आरती सिंह ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो लाल रंग की साड़ी पहने किचन में पहली रसोई के लिए हलवा तैयार करती नजर आ रही हैं। वहीं, आरती ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा- 'पहली रसोई- मिठास और प्यार से भरपूर।' आरती की तस्वीरों पर उनके फैंस ने बहुत प्यारे कमेंट्स किए हैं।

 

बता दें, आरती सिंह ने 25 अप्रैल को मुंबई में बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी रचाई। आरती सिंह ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर पति दीपक की तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में दीपक आधी रात में किचन में मैगी बनाते नजर आए थे। आरती सिंह ने तस्वीर पर कैप्शन लिखा था- '1:45 AM...पहली रसोई दीपक चौहान की।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें