Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीArmaan Malik Wife Payal malik vlog Good accompaniment of Nirmal Singhji Maharaj Shukrana Guruji after Bigg Boss ott 3

Payal Malik: बिग बॉस ओटीटी-3 से बाहर आने के बाद पायल मलिक ने करवाया सत्संग, बोलीं- मन्नत मांगी थी कि…

Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने बिग बॉस ओटीटी-3 से बाहर आने के बाद घर पर सत्संग करवाया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 July 2024 11:31 AM
share Share
Follow Us on

अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ (Bigg Boss OTT 3) की ट्रॉफी अपने नाम करने की जद्दोजहद में व्यस्त हैं। वहीं उनकी पहली पत्नी पायल मलिक ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ से बाहर आने के बाद घर पर गुरुजी का सत्संग करवा रही हैं। जी हां, पायल ने अपने व्लॉग में सत्संग करवाने का कारण भी बताया। आइए जानते हैं कि पायल ने अरमान और कृतिका की गैरमौजूदगी में सत्संग क्यों करवाया।

क्याें करवाया सत्संग?

पायल ने अपने व्लॉग में कहा, ‘हमने सत्संग रखा है गुरुजी का। बहुत समय से बोला हुआ था, लेकिन बीच में इतनी सारी चीजें हुईं तो हो ही नहीं पाया। ये सत्संग अयान के लिए रखा है। जब अयान का वो वाला टेस्ट करवाया गया था न जो कैंसर डिटेक्ट करने के लिए होता है और सारी रिपोर्ट्स दिल्ली गई थीं तब मैंने बोला था कि गुरुजी बस ये रिपोर्ट अच्छी आए फिर मैं घर पर आपका सत्संग करवाऊंगी।’

अरमान पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के घर में नॉमिनेशन का टास्क हुआ। टास्क के बाद बिग बॉस ने अनाउंस किया कि इस हफ्ते लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, अरमान मलिक और शिवानी कुमारी नॉमिनेटेड हैं। जब से बिग बॉस शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक हर हफ्ते मिड वीक एविक्शन हुआ है, लेकिन इस हफ्ते नहीं होगा। दरअसल, बिग बॉस ने बाहरवाले (लवकेश कटारिया) को स्पेशल पावर दी। बिग बॉस ने घर के राशन के बदले बाहरवाले को नॉमिनेटेड लोगों को सेव करने का ऑप्शन दिया था। ऐसे में लवकेश ने घर के आधे राशन के बदले मिड वीक एविक्शन से सारे नॉमिनेटेड सदस्यों को बचा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें