Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीArchana Puran Singh Teases Navjot Singh Sidhu About Kapil Sharma Show Exit Says Left It At Right Time Watch Promo

सही समय पर गए, अर्चना पूरन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू की खींची टांग तो हरभजन बोले- कोई भी...

अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ली थी। अब द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नवजोत सिंह सिद्धू 5 साल बाद वापस आने वाले हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 03:50 PM
share Share
Follow Us on

नवजोत सिंह सिद्धू, कपिल शर्मा के शो के शुरुआत से साथ थे। हालांकि फिर सिद्धू ने इस शो को छोड़ दिया था और उनके बाद अर्चना पूरन सिंह उनकी जगह आ गई थीं। जब अर्चना आई थीं तब दर्शक, सिद्धू को काफी मिस कर रहे थे। हालांकि फिर अर्चना ने अपनी जगह बना ली थी। अब 5 साल के बाद सिद्धू, कपिल के शो में आए। हालांकि वह बतौर गेस्त आए। सिद्धू के साथ उनकी पत्नी और हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता भी आईं। अब इस शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें अर्चना, सिद्धू से कहती हैं कि वह सही समय पर शो छोड़कर गए।

अर्चना बोलीं सही समय पर गए

प्रोमो की शुरुआत होती है सुनील ग्रोवर से जो न्यूज एंकर बनकर सिद्धू की वापसी की अनाउंसमेंट करते हैं। वहीं कपिल कहते हैं कि सुनील पाजी आप हर दूसरे दिन सिद्धू पाजी बनकर आ जाते हो। सिद्धू बोलते हैं अबे ओए, अब मोटरसाइकिल नहीं कार चाहिए, अब ऑडियंस कह रही है सरदार चाहिए। अर्चना फिर कहती हैं कि मैं हमेशा आपको दुआएं देती हूं कि आप सही समय पर चले गए।

अर्चना को हरभजन का जवाब

हालांकि अर्चना को फिर हरभजन सिंह अपना जवाब देते हैं। वह कहते हैं कि दुनिया कुछ भी कहे पर किसी के कहने से कोई भुद्दू नहीं बन जाता, कुर्सी पर कोई भी बैठ जाए पर कोई सिद्धू नहीं बन जाता।

वहीं फिर दिखता है कि सुनील जो सिद्धू के रूप में आते हैं वो अर्चना के पास जाकर बोलते हैं आपको गले लगाना है। फिर कहते हैं कि कुर्सी उठाओ और अर्चना को खड़ा कर देते हैं। इस प्रोमो को शेयर कर लिखा है, 'तुस्सी हो जाओ तैयार क्योंकि पंजाब गी शान आ रहे इस फनीवार।' प्रोमो देखकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं और इस एपिसोड को देखने के लिए बेताब हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें