Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीarchana puran singh reacts on Kapil sharma making jokes of her says he respects her in personal life

कपिल शर्मा के मजाक उड़ाने पर क्या अर्चना पूरन सिंह को लगता है बुरा? बोलीं- वह जोक मारता है उसके बाद…

  • कपिल शर्मा कॉमेडी शो में अक्सर अर्चना पूरन सिंह को निशाने पर ले लेते हैं। वह उनका मजाक उड़ाते हैं। अब अर्चना पूरन सिंह ने बताया है कि उनको बुरा क्यों नहीं लगता। वह बोलीं, दूसरे लोग ज्यादा सीरयिसली लेते हैं, वह नहीं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 09:16 AM
share Share
Follow Us on

कपिल शर्मा अपने शो में बातों-बातों में अक्सर अर्चना पूरन सिंह का मजाक उड़ा देते हैं। अब अर्चना इस बारे में बोली हैं। उनका कहना है कि लोग इन जोक्स को सीरियसली लेते हैं लेकिन वह नहीं। यह उनके काम का हिस्सा है। अर्चना ने यह भी बताया कि कपिल के साथ उनका पर्सनली कैसा रिश्ता है।

सीरियसली नहीं लेतीं अर्चना

कपिल शर्मा जब अर्चना पूरन सिंह का मजाक उड़ाते हैं तो दर्शक खूब एंजॉय करते हैं। क्या अर्चना को बुरा नहीं लगता? इस पर अर्चना ने ईटाइम्स को जवाब दिया है, 'कई लोग इसे सीरियसली लेते हैं लेकिन मैं हमेशा बोलती हूं कि जब मैं इन जोक्स को सीरियसली नहीं लेती तो आप लोगों को क्यों परेशानी हो रही है। सबसे पहली बात तो ये प्रोफेशनल स्पेस है जहां हम मजाक कर रहे हैं। पर्सनल लाइफ में कपिल थोड़ी ना मेरे ऊपर जोक्स क्रैक करता है। पर्सनल लाइफ में तो वह बहुत सम्मान और प्यार देने वाला है। हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत प्यार है।'

कॉमेडी सर्कस से मार रहे हैं जोक्स

अर्चना ने बताया कि वह और कपिल एक-दूसरे को कॉमेडी सर्कस के वक्त से जानते हैं। वह बताती हैं, और जहां से शुरुआत हुई थी कॉमेडी सकर्स, वह कंटेस्टेंट था और मैं जज। मुझे बहुत क्यूट लगता था कि वह कंटेस्टेंट होने के बाद भी मुझ पर पंच मारता था। ऐसा लगता था कि कोई छोटा बच्चा अपनी मम्मी को बोलता हो, 'तू क्या समझती है अपने आपको?' कितनी हिम्मत की बात है कि उसे पता है कि मैं उसे नंबर दूंगी फिर भी वह डरता नहीं था और मुझ पर जोक मारता था।

माफी मांगते हैं कपिल

अर्चना बोलीं, कपिल के साथ मेरा बॉन्ड कॉमेडी सर्कस के वक्त का है। वह अब भी मुझ पर जोक मारता है फिर सॉरी बोलता है। कहता है, 'सॉरी अर्चनाजी मुझे जोक मारना पड़ता है। कई बार कृष्णा भी माफी मांगता है कि अर्चनाजी प्लीज बुरा मत मानिएगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें