Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीarchana puran singh met with accident says jo hota hai achche ke loue hota hai

अर्चना पूरन सिंह का सेट पर हुआ एक्सीडेंट; गूंजी चीख, बोलीं- मुझे हॉस्पिट ले चलो

  • अर्चना पूरन सिंह की कलाई में फ्रैक्चर हो गया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर झलकियां दिखाई हैं। उनके पति और बेटे परेशान हैं। वह हॉस्पिटल में लेटी हैं और बता रही हैं कि हाथ सूजा था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 10:48 AM
share Share
Follow Us on
अर्चना पूरन सिंह का सेट पर हुआ एक्सीडेंट; गूंजी चीख, बोलीं- मुझे हॉस्पिट ले चलो

अर्चना पूरन सिंह लेटेस्ट शूट के दौरान हादसे का शिकार हो गईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की है। इसमें उनके चीखने की आवाज भी आ रही है। अर्चना की सर्जरी भी हुई है। वह रील में चोट के बारे में बात कर रही हैं। उनके बेटे आर्यमान और पति परमीत परेशान दिख रहे हैं। अर्चना का पोस्ट देखकर उनके फैन्स काफी चिंतित हैं। उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

एक हाथ से नहीं हो रहा काम

अर्चना ने अपने पोस्ट में लिखा है, जो होता है अच्छे के लिए होता है... मैं ये यकीन करने की कोशिश कर रही हूं। मैं ठीक हूं और हमेशा की तरह पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रही हं। (बस एक हाथ से कुछ भी काम करने में कितनी दिक्कत होती है, अब पता चल रहा है। साथ में लिखा है, पूरा एपिसोड मेरे यूट्यूब चैनल पर देखिए। वीडियो में शूटिंग के दौरान अर्चना के चीखने की आवाज सुनाई दे रही है। वह बोलती हैं, मुझे हॉस्पिटल ले चलो।

राजकुमार राव से मांगी माफी

अर्चना ने अपने व्लॉग में बताया है, 'शूटिंग बीच में छोड़ने के लिए मैंने राजकुमार राव को फोन करके माफी मांगी थी। आज रात को ही लौट जाऊंगी वर्ना प्रोडक्शन का बड़ा नुकसान हो जाएगा।'

शूट पर जाने की तैयारी

अर्चना के हाथ में फ्रैक्चर है। इस वजह से कलाई के आसपास तार लगा है। परमीत चिंता जताते हैं कि वह शूट पर कैसे लौटेंगी तो अर्चना बोलती हैं कि फुल आस्तीन के कपड़े पहन लेंगी तो फ्रैक्चर नहीं दिखेगा। अर्चना के इंस्टा पोस्ट और व्लॉग पर लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें