Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीArchana Puran Singh Have To Laug After Mother in law Death My Husband Parmeet Sethi Understood

सास के निधन की खबर सुनने के बाद भी शो में हंसती रही थीं अर्चना पूरन सिंह, पति का क्या था रिएक्शन

अर्चना पूरन सिंह की हंसी पर काफी चर्चा होती रहती है। कई बार उनकी हंसी का मजाक भी बनाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार उनकी लाइफ में सबसे मुश्किल समय आया था और उस समय भी उन्हें खूब हंसना- पड़ा था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

अर्चना पूरन सिंह, कपिल शर्मा के साथ काफी समय से काम कर रही हैं। द कपिल शर्मा शो से पहले भी अर्चना कई कॉमेडी शोज में थीं और उनकी हंसी पहले से काफी पॉपुलर है। अर्चना ने अब हाल ही में बताया कि कैसे उनके चेहरे पर तब भी हंसती रही जब वह अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल समय का सामना कर रही थीं। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां का निधन हो गया था, लेकिन इसके बाद भी वह हंसती रही थी शो में।

सास के निधन की खबर मिलने पर भी हंसी

इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में अर्चना ने कहा, 'मैंने अपना एपिसोड लगभग कम्पलीट कर लिया था। थोड़ा ही एपिसोड रहता था कि मुझे मेरी सास के निधन ती जानकारी मिली। मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। मैंने कहा कि मुझे तुरंत जाना है। लेकिन शो की टीम ने कहा कि बस आप बैठो और हंसो, वो जोक के हिसाब से उसे एडिट कर देंगे। अब सोचिए मेरे दिमाग में क्या चल रहा होगा कि मेरी सास का निधन हो गया है। मैं कैसे हंसती? मुझे इंडस्ट्री में 30-40 साल हो गए थे और आपको पता है प्रोड्यूसर का पैसा बर्बाद नहीं कर सकते। आप अपना काम अधूरा नहीं छोड़ सकते।'

परमीत ने ऐसे किया था रिएक्ट

अर्चना ने बताया कि उनके पति परमीत सेठी उनके काम को समझते थे। उन्होंने कहा, 'परमीत को 15 मिनट लगे उस मोमेंट को प्रोसेस करने में, लेकिन मुझे पता है मैं कुछ नहीं देख पा रही थी। मुझे बस पता था कि माइक है, एक्शन है और मुझे हंसना है, हंसना है और सिर्फ हंसना है।'

एक्टिंग में करियर लंबा ना चलने पर बोली थीं

बता दें कि इससे पहले अर्चना ने दूसरे इंटरव्यू में कहा था कि उनकी एक्टिंग को अच्छे से नहीं समझा गया है। हालांकि उन्हें कोई पछतावा नहीं है कि उन्हें एक्टिंग में मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा था, 'मैं अपनी 15 साल की कॉमेडी जर्नी से खुश हूं। अगर मैं फिल्में कर रही होती को शायद मेरी ये जर्नी ना होती। मैंने नोटिस किया कि फिल्मों में इतना लंबा करियर मुश्किल है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें