Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Upcoming Twist Rahi calls Anupama Mummy sparking hope for reunion but a twist shocks all

Anupamaa: अनुपमा को अनोखे अंदाज में मनाएगी राही, बेटी के पास जाएगी मां और फिर आएगा ट्विस्ट

  • टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में मजेदार ट्विस्ट आएगा। दर्शकों को लगेगा कि अनुपमा और राही का मिलन होने वाला है और तभी नए ड्रामे की शुरुआत होगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Dec 2024 03:11 PM
share Share
Follow Us on

अनुपमा, राही से नाराज हो जाती है। जब अनुपमा जेल से रिहा होकर घर वापस आती है तब राही उससे माफी मांगती। राही, अनुपमा के सामने अपना पक्ष रखती है। हालांकि, अनुपमा बिना कुछ कहे अपने कमरे में चली जाती है। वह अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लेती है और फूट फूटकर रोने लगती है। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, अनुपमा अपनी मां को याद करती है।

अनुपमा को मां कहेगी राही

अनुपमा रोते-रोते कहती है,'तू मेरे पास क्याें नहीं है मां? मुझे तेरी जरूरत है मां।' इसके बाद, राही का सीन दिखाया जाता है। राही, अनुपमा के कमरे के बाहर बैठकर अनुपमा के लिए ‘नीरजा’ फिल्म का “ऐसा क्यों मां” गाना गाती है। राही का गाना सुनकर प्रेम अपने कमरे से बाहर आता है और अनुपमा-राही के मिलन की प्रार्थना करता है। वहीं बाकी घरवाले हैरान रह जाते हैं।

आएगा बहुत बड़ा ट्विस्ट

राही गाने के अंत में अनुपमा को मां कहकर पुकाती है। एक तरफ माही, राही से जलने लगती है। उसे राही का अनुपमा को मां कहना अच्छा नहीं लगता है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा इमोशनल हो जाती है। वह भागकर राही के पास जाती है। वह राही को गले लगाने के लिए अपने कमरे का दरवाजा खोलती है और तभी राही बेहोश हो जाती है। अनुपमा और प्रेम परेशान हो जाते हैं। अब आगे क्या होगा? राही की तबीयत बिगड़ जाएगी? राही और अनुपमा एक हो जाएंगे? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए बने रही लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें