Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Upcoming Twist in Hindi the shift from Anu Ki Rasoi to Rahi Ki Rasoi Prem

Anupamaa Twist: बदलेंगे बा के सुर, करेंगी राही की तारीफ, सातवें आसमान पर पहुंचेगी अनुपमा

  • राही को बहुत बड़ी सफलता मिलेगी। ऐसे में बा के तेवर पूरी तरह बदल जाएंगे। वह सबके सामने राही की तारीफ करेंगी। वहीं अनुपमा, बा की बातें सुन खुश हो जाएगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 02:08 PM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में बहुत बड़ा ट्विस्ट आएगा। इस ट्विस्ट की वजह से हर कोई राही के इर्द-गिर्द घूमने लगेगा। बा के भी सुर बदल जाएंगे। जहां वह राही को मुसीबत कहा करती थीं। वहीं अब वह उसकी तारीफ करेंगी। अनुपमा अपनी बेटी की सफलता देख खुश हो जाएगी। वह राही को उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा देगी। वहीं प्रेम, राही को अनुपमा की इज्जत करना सिखाएगा।

क्या बोलेगी बा?

दरअसल, सामने आए प्रोमो में बा, राही की तारीफ करते नजर आती हैं। बा कहती हैं, ‘मुझे तो पहले से ही पता था कि ये लड़की कुछ कर दिखाएगी।’ इसके बाद, एक बोर्ड दिखाया जाता है। उस बोर्ड पर ‘अनु की रसाेई’ की जगह, ‘राही की रसाेई’ लिखा होता है। अनुपमा कहती है, ‘पहली बार अपनी रसोई में प्रवेश कर रही है। ऐसे ही अंदर नहीं जाते हैं।’ इसके बाद अनुपमा, राही से ‘राही की रसाेई’ का इनोग्रेशन करवाती है।

प्रेम के बोल

अनुपमा कहती है, ‘भगवान का नाम लेकर राइट पैर से अंदर प्रवेश कर।’ अनुपमा की बात सुनने के बाद जब राही अंदर प्रवेश कर रही होती है तब उसका पैर मुड़ जाता है और राही की जगह अनुपमा का पैर सबसे पहले ‘राही की रसाेई’ में पड़ता है। ऐसे में प्रेम, राही को समझाते हुए कहता है, ‘बच्चे कितना भी ये चाहें कि मां से वो आगे बढ़ें। भगवान तो यही चाहते हैं कि पहले कदम मां के पड़ें।’ इसके बाद, अनुपमा, राही का हाथ पकड़ती है और उसे ‘राही की रसाेई’ के अंदर लेकर आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें