Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Upcoming Twist in Hindi Reports says mahi will got to know about prem rahi love story she will attempt suicide

Anupamaa Twist: पिकनिक पर होगा सच का खुलासा, सुसाइड करने की कोशिश करेगी माही

  • प्रेम, राही और माही के लव ट्राएंगल में नया मोड़ आएगा। माही को पता चल जाएगा कि प्रेम उससे नहीं, राही से प्यार करता है और वह ये जानने के बाद पूरी तरह टूट जाएगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 03:43 PM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में खूब सारा ड्रामा दिखाया जाएगा। दरअसल, तोषू और किंजल की एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए शाह परिवार पिकनिक पर जाएगा। पिकनिक पर माही, प्रेम और राही की बातें सुन लेगी। माही को पता चल जाएगा कि प्रेम उससे नहीं, राही से प्यार करता है। माही टूट जाएगी। माही खुद को संभाल नहीं पाएगी और आत्महत्या करने की कोशिश करेगी।

ये शख्स बचाएगा माही की जान

माही स्विमिंग पूल में कूदकर अपनी जान देनी की कोशिश करेगी। जब शाह परिवार के सदस्य देखेंगे कि माही स्विमिंग पूल में डूब रही है तब वे दौड़कर माही के पास जाएंगे। वहीं राही, माही को बचाने के लिए स्विमिंग पूल में कूद जाएगी। वह राही को डूबने से बचाएगी और फिर उसे कमरे में लेकर जाएगी।

अपने दिल का हाल बयां करेगी माही

जब माही पूरी तरह से ठीक हो जाएगी तब अनुपमा उसके पास जाएगी। अनुपमा, माही से पूछेगी कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? माही, अनुपमा को बताएगी कि प्रेम उससे नहीं किसी और से प्यार करता है। वह कहेगी कि वह प्रेम के बिना जी नहीं पाएगी। माही की बातें सुनने के बाद बा और अन्य सदस्य चौंक जाएंगे। दरअसल, बा, तोषू, किंजल और अंश को नहीं पता था कि माही, प्रेम से प्यार करती है।

परेशान हो जाएंगे प्रेम और राही

एक तरफ घरवाले, माही की बातें सुनकर हैरान रह जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ राही और प्रेम ये बात सोच-सोचकर परेशान होंगे कि माही को उनके बारे में कैसे पता चला। इन सबके बीच अनुपमा, माही को संभालने की कोशिश करेगी। माही की हालत देख अनुपमा टूट जाएगी। वह अंदर ही अंदर, ये सोच-सोचकर कर दुखी होती रहेगी कि प्रेम के लिए माही का प्यार एकतरफा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें