Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Upcoming Twist in hindi Pandit ji gives Hint to Anupama Rahi and Prem Makes perfect couple not mahi and prem

Anupamaa Upcoming: प्रेम के सच्चे प्यार को मिलेगा कान्हा जी का आशीर्वाद, अनुपमा को लगेगा झटका

  • टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में कान्हा जी खुद प्रेम और राही की कहानी लिखेंगे। वे पंडित जी के जरिए अनुपमा को इस बात का संकेत देंगे कि माही और प्रेम नहीं, राही और प्रेम हैं परफेक्ट कपल।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on

आने वाले एपिसोड्स में टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी नया मोड़ लेगी। दरअसल, इस वक्त राही अपनी मां अनुपमा और बहन माही के लिए अपने प्यार की कुर्बानी दे रही है। वहीं प्रेम ने राही के लिए माही के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने का फैसला लिया है। लेकिन कान्हा जी, प्रेम और राही को अलग नहीं होने देंगे। वे दो सच्चे प्यार करने वालों को मिलवाकर रहेंगे।

प्रेम का हाथ देखेंगे पंडित जी

सामने आए प्रोमो के मुताबिक, बा, पंडित जी को घर पर आने का न्यौता देंगी। वह पंडित जी से माही और प्रेम की सगाई का मुहूर्त निकवाएंगी। हालांकि, मुहूर्त निकलवाने से पहले वह पंडित जी को प्रेम और माही का हाथ देखने बोलेंगी। जब पंडित जी, प्रेम और माही का हाथ देखेंगे तब वह हैरान रह जाएंगे। वे कहेंगे, ‘प्रेम बेटा आपके हाथ में महाराज्य योग है।’ ये सुनकर सब खुश हो जाएंगे।

भड़केगी माही

पंडित जी आगे कहेंगे, ‘माही और प्रेम की हाथ की रेखाएं नहीं मिल रही हैं। इनके बीच की लकीरें यानि दूरियां बनी ही रहें तो ठीक है।’ पंडित जी की बातें सुनकर माही भड़क जाएगी। वह कहेगी, ‘ये क्या कह रहे हैं आप! अगर आपको हाथ देखना नहीं आता है तो कुछ भी नहीं बोलिए। मुझे इनपर भरोसा नहीं है। ये झूठ बोल रहे हैं।’

अनुपमा से अकेले में बात करेंगे पंडित जी

माही का बर्ताव देख पंडित जी, अनुपमा से अकेले में बात करेंगे। पंडित जी, अनुपमा से कहेंगे, ‘माही और प्रेम का कोई मेल नहीं है, लेकिन राही और प्रेम की जोड़ी साक्षात राम जी और सीता मइया जैसी लगेगी।’ पंडित जी की बातें सुन अनुपमा दंग रह जाएगी। अब सवाल यह उठता है कि क्या अनुपमा, कान्हा जी का संकेत समझेगी? क्या अनुपमा खुद माही और प्रेम को अलग करेगी? क्या अनुपमा को प्रेम और राही को एक करेगी?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें