Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Upcoming Twist in Hindi Khyati attempts suicide found unconscious on the road

Anupamaa Twist: अचानक गायब हो जाएगी ख्याति, अनुपमा को इस हालत में मिलेगी कोठारी परिवार की बहू

  • Anupamaa Upcoming: रुपाली गांगूली के शो ‘अनुपमा’ में नया ट्विस्ट आने वाला है। ख्याति टूट जाएगी। वह परेशान हो जाएगी और अपनी जान लेने की कोशिश करेगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
Anupamaa Twist: अचानक गायब हो जाएगी ख्याति, अनुपमा को इस हालत में मिलेगी कोठारी परिवार की बहू

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मजेदार ट्विस्ट आने वाला है। ख्याति अचानक गायब हो जाएगी। अनुपमा परेशान हो जाएगी। अनुपमा, राही के फोन पर कॉल करेगी और उन्हें बताएगी कि ख्याति मिसिंग है। राही और प्रेम बिना वक्त गवाए अनुपमा के पास आ जाएंगे। प्रेम पुलिस स्टेशन जाएगा। हालांकि, पुलिस 24 घंटे से पहले मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर देगी।

ख्याति का कंगन

अनुपमा और अंश सबको ख्याति की तस्वीर दिखाएंगे। हालांकि, किसी को भी ख्याति के बारे में कुछ पता नहीं होगा। जैसे-जैसे रात होती जाएगी सबकी टेंशन बढ़ते जाएगी। परेशान अनुपमा को अचानक रास्ते पर ख्याति का कंगन नजर आएगा। वह एक आदमी से पूछेगी कि उसे ये कंगन कहां से मिला। वह घबरा जाएगा और अनुपमा को बताएगा कि उस तरफ एक औरत बेहोश पड़ी हुई है, ये कंगन उसी का है।

ख्याति की हालत

अनुपमा घबरा जाएगी। वह उस आदमी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर जाएगी और ख्याति को सड़क किनारे पड़ा देख परेशान हो जाएगी। वह देखेगी कि ख्याति बेहोश पड़ी है और उसके हाथ में नींद की गोलियों की एक बोतल है। उस बोतल में से कुछ गोलियां जमीन पर बिखरी पड़ी हैं, जिससे देख ऐसा लगेगा कि शायद उसने अपनी जान लेने की कोशिश की है। ख्याति की हालत देख अनुपमा दंग रह जाएगी और उसकी ओर तेजी से भागकर जाएगी। अब देखना ये होगा कि इस हादसे के बाद क्या पराग कोठारी, ख्याति को वापस ले जाएगा? क्या मोहित का दिल पिघल जाएगा?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें