Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Upcoming Twist Anupama Pakhi Fight over Ishani Raja Kothari Fight in hindi prem raahi wedding

Anupamaa Twist: अनुपमा के सामने आएगी नई मुसीबत, फूट-फूटकर रोने लगेगी राही की मां

  • Anupamaa Spoiler Alert: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में मां-बेटी की जबरदस्त लड़ाई होगी। जी हां, आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा और पाखी की लड़ाई दिखाई जाएगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
Anupamaa Twist: अनुपमा के सामने आएगी नई मुसीबत, फूट-फूटकर रोने लगेगी राही की मां

अनुपमा’ में नया ड्रामा शुरू होगा। अनुपमा अपनी नातिन इशानी को प्रेम के भाई राजा के साथ देख लेगी। अनुपमा, इशानी और राजा को साथ में देखकर दंग रह जाएगी। अनुपमा, इशानी से बात करने की कोशिश करेगी। वह इशानी से सवाल पूछेगी और तभी पाखी आ जाएगी। पाखी, अनुपमा को बताएगी कि इशानी और राजा एक-दूसरे से प्यार करते हैं। अनुपमा हैरान रह जाएगी। अनुपमा, पाखी और इशानी को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन पाखी नहीं समझेगी।

जब पाखी, अनुपमा को बताएगी कि इशानी और राजा एक-दूसरे से प्यार करते हैं तब अनुपमा कहेगी, ‘क्या? ये सब हुआ कब? अरे तुम दोनों एक-दूसरे को जानते ही कितना हो और कितनी बार मिले हो? तुम दोनों अकेले कमरे में…अरे अकल, लाज, शर्म कुछ है या नहीं।’ पाखी भड़क जाएगी। पाखी कहेगी, ‘वाह मम्मी! आपकी बेटी राही करे तो प्यार और मेरी बेटी करे तो पाप।’

अनुपमा, पाखी की बात का जवाब देगी। अनुपमा कहेगी, ‘पाखी! तेरी बेटी मेरी भी नातिन है। तेरी बेटी वही गलती कर रही है जो तूने की थी और तू इसे समझाने की बजाए, इसे रोकने की बजाए मुझे कह रही है।’ पाखी, अनुपमा की बात नहीं सुनेगी। ऐसे में अनुपमा कहेगी, ‘अनुज की दौलत देखकर तूने अधिक काे फंसाया ताकि फटाफट रईस लड़के से शादी करके तू लाइफ में सेटल हो जाए और अब तू इशानी को भी वही सिखा रही है।’

जब पाखी, अनुपमा को खरीखोटी सुनाएगी तब अनुपमा टूट जाएगी। वह अकेले बैठकर रोने लगेगी। वह कान्हा जी से बात करेगी। वह कहेगी, ‘रोने की वजह देते हैं तो रोने की फुरसत भी तो दीजिए। शादी वाला घर है। मेरी बेटी की शादी है। इतना सारा काम करना है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें