Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa upcoming twist anupama faces Off with Prem grandmother new entry Alka Kaushal

Anupamaa Twist: अनुपमा और प्रेम की दादी का होगा जोरदार झगड़ा, ये एक्ट्रेस निभाएंगी मोटी बा का किरदार

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में तीन नई एंट्री होने वाली है। आज के प्रोमो में प्रेम की मां का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस झलक देसाई का चेहरा तो रिवील कर दिया गया है। अब बहुत जल्द प्रेम के पिता और दादी की भी झलक दिखाई जाएगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी में ट्विस्ट आने वाला है। प्रेम के परिवार की एंट्री हाेने वाली है। सामने आए प्रोमो में प्रेम की मां मिसेज कोठारी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस झलक देसाई की झलक तो दिखा दी गई है। हालांकि, अभी दो और सदस्यों की एंट्री होनी बाकी है। अब बहुत जल्द प्रेम के पिता मिस्टर कोठारी का किरदार निभाने वाले एक्टर राहिल आजम का भी चेहरा दिखा दिया जाएगा। इतना ही नहीं, शो में प्रेम की मां और प्रेम के पिता के अलावा प्रेम की दादी भी नजर आएंगी।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस की होगी एंट्री

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेम की दादी का किरदार ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ चुकीं दिग्गज एक्ट्रेस अल्का कौशल निभाएंगी। प्रेम अपनी दादी को प्यार से मोटी बा बुलाता है। प्रेम की दादी बहुत अमीर और सख्त मिजाज की हैं। जब अनुपमा और प्रेम की मोटी बा की पहली बार मुलाकात होगी तब दोनों के बीच जोरदार झगड़ा होगा।

क्याें होगा झगड़ा?

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, मोटी बा की लापरवाही की वजह से राधा (वो बच्ची जिसकी जिम्मेदारी राही ने ली थी) का एक्सीडेंट होते-होते बचेगा। ऐसे में अनुपमा भड़क जाएगी। अनुपमा, मोटी बा को पांच पन्नों का भाषण देगी और यहीं से दोनों के बीच बहस शुरू हो जाएगी। ये बहस नफरत को जन्म देगी। इतना ही नहीं, अनुपमा और मोटी बा के इस झगड़े का सीधा-सीधा असर प्रेम और राही की लव स्टोरी पर भी पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें