Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa twitter review people comparing rupali ganguly show story with yeh rishta kya kehlata hai remembering anuj

Anupamaa Review: लोग कर रहे हैं ‘अनुपमा’ के मेकर्स से ये 3 शिकायतें, प्रेम की वजह से आई अनुज की याद

  • सोशल मीडिया पर ‘अनुपमा’ ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, लोग आज का एपिसोड देखने के बाद शो के मेकर्स से शिकायतें कर रहे हैं। पढ़िए वे मेकर्स से क्या कह रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 11:56 AM
share Share
Follow Us on

रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ चर्चा का विषय बना हुआ है। जब से शो में लीप आया है तब से लोग अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले अभिनेता गौरव खन्ना की एंट्री का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, लीप आए एक महीना हो चुका है और अभी तक शो में अनुज कपाड़िया की एंट्री का कोई हिंट नहीं मिला है। ऐसे में जब आज के एपिसोड में प्रेम ने राही के सामने मां पर शायरी बोली तब लोग इमोशनल हो गए। उन्हें अनुज की याद सताने लगी और वे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अनुज के कमबैक की रिक्वेस्ट करने लगे।

ये हैं लाेगों की मेकर्स से शिकायतें

एक यूजर ने लिखा, ‘आज जब प्रेम ने 'मां' पर कविता सुनाई तब मैं बस यही सोच रहा था कि अगर होता तो इस कविता को किस तरह कहता। वो तो तीसरी कक्षा में भी इस कविता को प्रेम से बेहतर तरीके से कहता। वापस आ जाओ अनुज।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी यही कहानी थी और अब अनुपमा में भी वही कहानी। कुछ बचा नहीं है क्या दिखाने के लिए।’

लोग हुए इमोशनल

एक यूजर इमोशनल हो गया। उसने लिखा, ‘अनुपमा की दूसरी जनरेशन ने 30 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। अब धीरे-धीरे पहली जनरेशन से फोकस हटकर दूसरी जनरेशन पर फोकस शिफ्ट होने लगा है। अनुपमा का स्क्रीन स्पेस कम होने लगा है और राही का स्क्रीन स्पेस बढ़ने लगा है। पहली जनरेशन खत्म हो गई है। अब दूसरी जनरेशन की बारी है।’

यहां पढ़िए लोगों के रिएक्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें