Anupamaa Twist: प्रेम के घर जाएगी अनुपमा, मिसेज कोठारी से करेगी मुलाकात, सीरियल में आएगा ट्विस्ट
- टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में मिसेज कोठारी की एंट्री हो गई है। इतना ही नहीं, बहुत जल्द अनुपमा और प्रेम की मां यानी मिसेज कोठारी की मुलाकात भी होने वाली है।
अनुपमा, राही और प्रेम का साथ देगी। आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, माही को समझाएगी और राही के हक में फैसला लेगी। इतना ही नहीं, अनुपमा, राही के मिलने की खुशी में भंडारा भी करवाएगी। दरअसल, 10 साल पहले जब राही, अनुपमा को छोड़कर चली गई थी तब अनुपमा ने मकर संक्रांति के मौके पर माता रानी से मन्नत मांगी थी कि जब उसे उसकी बेटी मिल जाएगी तब वह भंडारा कराएगी। ऐसे में राही के मिलने की खुशी में अनुपमा धूमधाम से मकर संक्रांति मनाएगी।
प्रेम की सौतेली मां से होगी अनुपमा की मुलाकात
अनुपमा, राही के साथ मंदिर जाएगी और वहां आए भगतों को भंडारा खिलाएगी। हालांकि, कहानी में ट्विस्ट तब आएगी जब वहां पर प्रेम की सौतेली मां यानी मिसेज कोठारी पहुंचेंगी। सास बहू और साजिश के मुताबिक, मंदिर में मिसेज कोठारी और अनुपमा की मुलाकात होगी। मिसेज कोठारी, अनुपमा को खाने का कॉन्ट्रेक्ट देंगी और यहीं से अनुपमा को प्रेम के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
प्रेम का सच
कहा जा रहा है कि अनुपमा को बहुत जल्द ये बात पता चल जाएगी कि प्रेम अनाथ नहीं है। वह कोठारी खानदान का वारिस है और प्रार्थना उसकी बहन है। ये सब जानने के बाद अनुपमा को 440 वॉट का झटका लगेगा। उसे लगेगा कि प्रेम ने एक बार फिर उसे धोखा दिया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सच जानने के बाद अनुपमा क्या करेगी? क्या मिसेज कोठारी, राही को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करेंगी? क्या अनुपमा, प्रेम को माफ कर पाएगी?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।