Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीanupamaa Sudhanshu pandey rajan shahi unfollow each other on Instagram people speculation of clashes or controversy

Anupamaa: रुपाली नहीं राजन शाही हैं सुधांशु पांडे के अनुपमा छोड़ने की वजह? जानें क्यों लग रहे हैं ये कयास

  • अनुपमा सीरियल के वनराज यानी सुधांशु पांडे ने शो अचानक क्यों छोड़ा, इस बात पर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं। चर्चा है कि राजन शाही और सुधांशु इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे तो कॉन्ट्रोवर्सी के कयास भी लग रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 10:53 AM
share Share
Follow Us on

अनुपमा सीरियल से सुधांशु पांडे के बाहर होने की खबर पर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं। कुछ लोगों को लग रहा है कि सुधांशु और रुपाली के बीच अनबन इसकी वजह है। वहीं कुछ मान रहे हैं कि सुधांशु ने लीप की वजह से शो छोड़ दिया। सोशल मीडिया पर सीरियल के फैन्स की खोजबीन जारी है ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके। इस बीच कुछ लोगों ने अनुपमा सीरियल की कास्ट इंस्टाग्राम खंगालने शुरू कर दिए हैं। अब चर्चा है कि राजन शाही और सुधांशु पांडे ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। सुधांशु रुपाली गांगुली को भी फॉलो नहीं कर रहे। ऐसे में किसी कॉन्ट्रोवर्सी के कयास लग रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि हो सकता है सुधांशु को शो से निकाला गया हो।

सुधांशु ने अचानक क्यों छोड़ा शो

अनुपमा सीरियल में बीते कई दिनों से लीप की खबरें आ रही थीं। अफवाहें शुरू हुईं कि गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली शो छोड़ देंगे और नई जनरेशन की लव स्टोरी चलेगी। इसके बाद इन खबरों का खंडन आना शुरू हो गया। बताया गया कि न तो अभी लीप आ रहा है और न ही लीड कैरेक्टर्स शो छोड़ेंगे। ये सब चल ही रहा था कि सुधांशु पांडे यानी वनराज ने इंस्टाग्राम लाइव पर आकर घोषणा कर दी कि वह अनुपमा शो छोड़ रहे हैं। इसके बाद दर्शकों के कई सारे कमेंट्स दिखाई देने लगे।

रुपाली से झगड़े पर ये बोले थे सुधांशु

कुछ रिपोर्ट्स में आया कि सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली के बीच कुछ अनबन थी, इस वजह से शो छोड़ दिया। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ कनन के शो पर सुधांशु ने कहा था कि इतने बड़े मुद्दे नहीं हैं कि वे दोनों साथ में काम न कर सकें। इसलिए माना जा रहा है कि इतनी सी बात पर सुधांशु शो नहीं छोड़ेंगे। सुधांशु न राजन शाही को फॉलो कर रहे हैं ना रुपाली को। राजन शाही भी उन्हें फॉलो नहीं कर रहे तो सुधांशु को निकाले जाने के चर्चे भी हो रहे हैं। सच क्या है इसके लिए दोनों पार्टीज के ऑफिशियल बयान का इंतजार करना पड़ेगा।

 

ये भी पढ़ें:सुधांशु पांडे के ‘अनुपमा’ छोड़ने पर फैंस को लगा झटका, बोले- अरे नहीं! प्लीज नहीं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें