Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Spoiler Alert in Hindi Restaurant Drama Will Bring Another Twist in Story

Anupamaa Spoiler: फिर जीरो से शुरुआत करेगी अनुपमा, प्रोमो वीडियो में मिला यह मेजर हिंट

  • Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो देखकर यह तो समझ आ गया था कि वनराज और लीला भी अमेरिका में हुए हंगामे के बाद अनुपमा से पल्ला झाड़ लेंगे, लेकिन क्या आपने यह बात भी नोटिस की।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 May 2024 03:46 PM
share Share
Follow Us on

Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा की एक छोटी सी गलती उसे इतनी भारी पड़ेगी, यह शायद किसी ने नहीं सोचा था। उसका कुछ देर के लिए रेस्त्रां से बाहर जाना इतनी बड़ी मुसीबत ले आया है कि अब यह कहना मुश्किल है कि रेस्त्रां बच पाएगा या नहीं। नए प्रोमो वीडियो की मानें तो अब अनुपमा के रेस्त्रां के बचने की उम्मीद ना, के बराबर है। ऐसा इसलिए क्योंकि नए प्रोमो वीडियो में अनुपमा की हालत बता रही है कि उसके बास अब कुछ खास बचा नहीं है। इतना ही नहीं, उसके डायलॉग भी इस बात की गवाही दे रहे हैं।

क्या आपने प्रोमो में नोट की ये 3 बातें

जो प्रोमो वीडियो लगातार शो के बाद दिखाया जा रहा है, उसमें अनुपमा फिर एक बार लुटी-पिटी सी नजर आ रही है। वो यह सोचकर इंडिया के लिए रवाना हो रही है कि अब यहां उसके पास कुछ करने को है नहीं, ऐसे में कम से कम टीटू और डिंपी के किया हुआ वादा ही पूरा करे। लेकिन किस्मत ने उसके लिए कुछ और मुश्किलें खड़ी कर रखी हैं। वनराज शाह अनुपमा से शादी में आने से यह कहकर इनकार कर देगा कि उसने वैसे ही पूरी दुनिया में उनके परिवार की बेइज्जती करवा दी है।

सब कुछ छोड़कर फिर भारत लौटेगी अनुपमा

यूं तो यह प्रोमो वीडियो पिछले कुछ दिनों से लगातार दिखाया जा रहा है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर फैन थ्योरीज की मानें तो अनुपमा फिर एक बार जमीन पर आ गिरी है और अब उसे फिर, सब कुछ जीरो से स्टार्ट करना होगा। जाहिर तौर पर रेस्त्रां की इमेज बुरी तरह प्रभावित हुई है और ऐसे में शायद ही कोई उस रेस्त्रां में खाना खाना चाहेगा। क्योंकि इतने बड़े स्तर पर कई फूड क्रिटिक ने रेस्त्रां की बुराई की है तो इसकी इमेज को शायद ही इतनी जल्दी रिवाइवल मिले। अब देखना होगा कि अनुपमा यहां से आगे क्या करती है।

मेकर्स क्यों लाए रेस्त्रां की बदनामी वाला सीन?

क्या यशदीप का गुस्सा शांत होगा? अगर हां, तो क्या अनुपमा और यशदीप मिलकर कोई नया काम शुरू करेंगे? और अगर नहीं तो अब अनुपमा की किस्मत उसे कहां लेकर जाएगी। बहुत से ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब अभी दर्शकों को मिलना बाकी हैं। इसी बीच इंडिया में भी बहुत कुछ चल रहा है। माना जा रहा है कि रेस्त्रां में हुए बवाल वाले सीक्वेंस के बहाने मेकर्स कहानी को इंडिया लेकर आना चाहते हैं ताकि अनुपमा फिर एक बार वनराज शाह के परिवार में आ सके और यहां पर नए तरह का ड्रामा दिखाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें