Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa s anuj kapadia aka gaurav khanna completed 900 episodes, fans celebrated it

Anupamaa: अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना ने पूरे किये 900 एपिसोड्स, फैंस ने मनाया जश्न

  • अनुपमा के अनुज ने शो में अपने 900 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने जश्न मनाया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 April 2024 04:12 PM
share Share
Follow Us on

सीरियल अनुपमा टीवी का नंबर 1 शो बना हुआ है। लीड अनुपमा और अनुज का रोमांस हो या शाह और कपाड़िया परिवार की दिक्कतें, इस सीरियल में करीब तीन सालों से ऑडियंस को अपने से बांधा हुआ है। इस बीच अनुज कपाड़िया के किरदार ने भी अब 900 एपिसोड पूरे कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अनुज के किरदार में नज़र आ रहे गौरव खन्ना को इन सालों में ऑडियंस से खूब प्यार मिला है। ऐसे में उनकी 900 एपिसोड तक पहुंचने की जर्नी बेहद खास थी। साथ ही एक्टर के शो छोड़ कर जाने की खबर पर भी विराम लग गया है।

अनुज कपाड़िया के 900 एपिसोड्स

गौरव खन्ना ने अनुज कपाड़िया का किरदार शानदार तरीके से निभाया है कि वो 900 एपिसोड तक ऑडियंस को एंटरटेन कर पाए। ये बात कम ही लोग जानते हैं कि अनुज के किरदार को सीरियल की आधी कहानी निकल जाने के बाद एक ट्रैक के लिए शो में लाया गया था। लेकिन अनुपमा और उनकी प्रेम कहानी ने समाज के सारे नियम को तोड़ते हुए एक नई कहानी गढ़ दी। अब अनुज इस सीरियल का अहम हिस्सा हैं। उनके 900 एपिसोड पूरे होने का जश्न X (ट्विटर) पर मनाया जा रहा है। X यूजर्स ने अनुज को शानदार पति और बेस्ट पिता बताया है। वहीं उनके फैंस 900 एपिसोड की जर्नी से बेहद खुश हैं।

अनुज-अनुपमा की कहानी में आने वाला है ट्विस्ट

बता दें, हाल में ऐसी खबरें थीं कि शो में अनुज के किरदार को अनुपमा की जिंदगी से दूर कर दिया जायेगा। इसके पीछे का करण गौरव खन्ना का शो छोड़ना बताया गया था। लेकिन अब एक्टर ने साफ़ कर दिया है कि वो इस शो का हिस्सा हैं। ऐसे में फैंस की ख़ुशी डबल हो गई है। अनुपमा के नए ट्रैक में अनुज बेटी आद्या को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही अनुज, अनुपमा को अपनी जिंदगी से जाने नहीं देना चाहते। ऐसे में मेकर्स आगे आने वाले दिनों शो में तगड़ा ट्विस्ट लाने वाले हैं जिससे कहानी पूरी तरह से बदलने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें