Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Rupali Ganguly Serial Sudhanshu Pandey Felt Insecure After Gaurav Khanna Entry

Anupama: गौरव खन्ना से होती है सुधांशु पांडे को जलन? बोले- वो बस कुछ दिन के लिए आया था और...

  • Anupamaa Rupali Ganguly: अनुपमा सीरियल में पहले कहानी वनराज शाह, काव्या और अनुपमा के बीच ही घूमती थी, लेकिन फिर मेकर्स कुछ दिन के लिए अनुज को लेकर आए और तब से लेकर अभी तक वो सीरियल में बने हुए हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 May 2024 10:11 PM
share Share
Follow Us on

'अनुपमा' की कहानी में अभी तक कई लीप और कई ट्रांजिशन आ चुके हैं। एक हाउसवाइफ की कहानी सुनाते टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी पहले जहां एक प्रताड़ित और ह्यूमिलेट की जाने वाली औरत की जिंदगी से शुरू हुई थी। फिर कहानी में अनुज कपाड़िया नाम के एक किरदार की एंट्री हुई, जिसके बाद इस सीरियल की टीआरपी में जबरदस्त उछाल आया। जहां सुधांशु पांडे शो में अनुपमा के पहले पति (वनराज शाह) का किरदार निभा रहे थे, वहीं गौरव खन्ना की एंट्री शो में अनुज कपाड़िया के तौर पर हुई जो 26 सालों से अनुपमा से प्यार करता है। बाद में अनुपमा की शादी अनुज कपाड़िया से हो जाती है।

वनराज शाह को कोई हिला भी नहीं सकता

अनुज कपाड़िया की एंट्री के बाद वनराज शाह के किरदार की फैन फॉलोइंग एक झटके में गिरी थी। इस बारे में जब एक्टर सुधांशु पांडे (वनराज शाह) से सवाल किया गया तो जानिए उनका जवाब क्या था। सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में सुधांशु पांडे ने कहा, "डेली सोप में किरदार आते-जाते रहते हैं। कहानी की शुरुआत अनुपमा, काव्या और वनराज शाह की कहानी के साथ हुई थी और इन्हीं किरदारों के साथ यह शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर पहुंचा था।" सुधांशु ने कहा कि हर किरदार इतनी अच्छी तरह गढ़ा गया है कि उन्हें कोई हिला नहीं सकता।

बस कुछ दिन के लिए शो में आए थे गौरव

सीरियल के बारे में सुधांशु पांडे ने यह भी बताया कि जब सीरियल में अनुज कपाड़िया के किरदार की एंट्री हुई तो उन्हें बस कुछ एपिसोड के लिए रहना था और इसके बाद गौरव खन्ना का किरदार खत्म हो जाता। लेकिन दर्शकों को वह कैरेक्टर इतना अच्छा लगा और हैश टैग #MaAn इतना ट्रेंड हुआ कि मेकर्स ने फिर इस किरदार को कहानी में बनाए रखने का फैसला कर लिया। सुधांशु पांडे ने कहा कि वनराज शाह का किरदार कहानी में बना रहेगा क्योंकि उसकी वजह से ही शो में ड्रामा आता है।

क्या गौरव खन्ना के साथ ठीक नहीं है रिश्ता?

सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना के बीच खटास की खबरें भी कई बार उड़ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर कई बार इस तरह की खबरें आ चुकी हैं कि गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे के बीच कुछ ठीक नहीं है। इस बारे में सवाल किए जाने पर एक्टर ने कहा कि उनका गौरव खन्ना के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड है और उनकी एंट्री के बाद से लेकर अभी तक उन्हें कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि उन्हें साइडलाइन किया जा रहा है। एक्टर ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि फोकस किसी दूसरे किरदार पर चला जाता है लेकिन यह कहानी का प्रोसेस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें