Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Promo moti baa will get to know that rahi is not anupama anuj kapadia daughter she is orphan

Anupamaa: मोटी बा के सामने आएगा राही का अतीत, अनुपमा की बेटी को अपनी बहू मानने से करेंगी इनकार

Anupamaa: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो के मुताबिक, मोटी बा, राही का अतीत जानने के बाद उसकी और प्रेम की शादी के खिलाफ हो जाएंगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
Anupamaa: मोटी बा के सामने आएगा राही का अतीत, अनुपमा की बेटी को अपनी बहू मानने से करेंगी इनकार

प्रेम और राही की शादी में बहुत बड़ी रुकावट आएगी। पहले मोटी बा ही प्रेम और राही की शादी करवाने के लिए उतारू हो रही थीं। वहीं अब मोटी बा ही प्रेम और राही को अलग करने की कोशिश करेंगी। क्यों? दरअसल, मोटी बा को राही के अतीत के बारे में कुछ ऐसा पता चलेगा जिसकी वजह से वह इस शादी से इनकार कर देंगी।

अनुपमा से मिलेंगी मोटी बा

सामने आए प्रोमो के मुताबिक, मोटी बा अपने पंडित जी से बात करने के बाद अनुपमा और राही से मिलने जाएंगी। मोटी बा, अनुपमा को बताएंगी कि उनके पंडित जी ने राही और प्रेम की कुंडली मिलाई है। पंडित जी का कहना है कि राही की वजह से प्रेम पर भारी कष्ट आ सकता है। राही इस बात को मानने से इनकार कर देगी। राही कहेगी, ‘आपके पंडित जी ने सिर्फ मेरी जन्म की तारीख के हिसाब से ये सब बताया है। ये एकदम सटिक नहीं है।’

अनुपमा की बात सुनकर दंग रह जाएगा कोठारी परिवार

मोटी बा कहेंगी, ‘तुम्हारी मां ने अपने जन्म का समय ही नहीं बताया।’ अनुपमा कहेगी, ‘ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने राही को जन्म ही नहीं दिया है। अनुज और मैंने मुंबई के एक अनाथ आश्राम से राही को गोद लिया था।’ अनुपमा की बात सुनकर कोठारी परिवार के सदस्य दंग रह जाएंगे।मोटी बा कहेंगी, ‘प्रेम की जान से बड़ा खतरा हमारे परिवार के सम्मान को है। अगर हमें पता होता कि ये लड़की अनाथ है तो हम कभी इसे स्वीकार नहीं करते।’ अब सवाल यह पैदा होता है कि जब ये बातें प्रेम को पता चलेंगी तब प्रेम क्या करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें