Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Mahi urf Spreha Chatterjee on her character Maahi turning negative discussion with rajan shahi

मैंने कहा था कि मेरे ऊपर नेगेटिव रोल सूट नहीं करेगा, राजन सर बोले वो हम तय करेंगे- अनुपमा की माही

  • ‘अनुपमा’ की माही उर्फ स्पृहा चटर्जी ने अपने रोल के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि मेकर्स ने उनसे पहले ही पूछ लिया था कि उन्हें नेगेटिव रोल करने में कोई दिक्कत तो नहीं है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 10:57 AM
share Share
Follow Us on

स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा’ में माही का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस स्पृहा चटर्जी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल, ‘अनुपमा’ में उनके नेगेटिव कैरेक्टर की वजह से वह ट्रोल हो रही हैं। ऐसे में उनसे उनके किरदार के बारे में बात की गई। उन्होंने बताया कि माही के किरदार को नेगेटिव बनाने से पहले उनकी और मेकर्स की बात हुई थी। उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने शो के प्रोड्यूसर राजन शाही से क्या कहा था।

ट्रोल्स से नहीं डरतीं स्पृहा

एक्ट्रेस स्पृहा चटर्जी ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं इतना नहीं सोचती। जैसा-जैसा स्क्रिप्ट मुझसे डिमांड करती है, वैसा-वैसा मैं करती जाती हूं। लोगों का क्या है, मतलब नेगेटिव कमेंट्स तो आते ही रहते हैं। इसके बाद, थोड़े और आ जाएंगे। इससे ज्यादा और क्या ही होगा।”

मेकर्स ने स्पृहा से की थी बात

स्पृहा ने आगे कहा, “जब मेरा कैरेक्टर बदल रहा था तब राजन सर से मेरी मुलाकात हुई थी। उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या मुझे नेगेटिव रोल प्ले करने में कोई परेशानी है? मैंने कहा, ‘नहीं सर, मुझे नेगेटिव रोल प्ले करने में कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, मुझे लगता है कि मेरे ऊपर नेगेटिव रोल कम सूट करेगा क्योंकि मेरी आवाज और सब एक-दूसरे से अलग हैं।’ इस पर सर ने कहा, ‘बेटा वो तो हम तय करेंगे न कि आपके ऊपर क्या सूट कर रहा है और क्या नहीं।’ मैंने कहा, ‘सही बात है सर, यह सही है।’ तो हां, उन्होंने मुझसे पूछा था कि मैं कर सकती हूं या नहीं और मैंने कहा कि मैं कर सकती हूं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें