Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Gaurav Khanna Aka Anuj Kapadia Opens Up On Quitting Rupali Ganguly Show Anupamaa Read Full Details Here

Anupamaa:'अनुपमा' छोड़ने के सवाल पर अनुज ने तोड़ी चुप्पी, बोले- यह पहला शो नहीं है जिससे मैं...

  • 'अनुपमा' शो में अनुज और अनु की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं। बीते दिनों शो से गौरव खन्ना यानी अनुज कपाड़िया के शो छोड़ने की खबरें काफी चर्चा में बनी हुई हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 April 2024 02:16 PM
share Share
Follow Us on

Anupamaa: टीवी का फेमस शो 'अनुपमा' इस वक्त दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ये टीआरपी लिस्ट में भी ऊपर रहता है। ऐसे में इस शो के साथ ही इसके किरदार भी काफी चर्चा में रहते हैं। शो में अनुज और अनु की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं। फैंस पर इन दोनों कलाकारों की दीवानगी का आलम ये है कि इनके बीच जरा सा झगड़ा दर्शकों को परेशान कर देता है। ऐसे में बीते दिनों शो से गौरव खन्ना यानी अनुज कपाड़िया के शो छोड़ने की खबरें काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इस खबर ने फैंस को काफी चिंता में डाल दिया था। ऐसे में अब खुद अनुज यानी गौरव खन्ना ने इस बात का सच बताया है।द अनुज यानी गौरव खन्ना ने इस बात का सच बताया है।

अनुज ने बताया अनुपमा छोड़ने की खबर का सच

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, गौरव खन्ना ने इस खबर को झूठ बताते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता ये सारी बातें कहां से आई हैं। मुझे इसमें कोई सच्चाई नजर नहीं आती क्योंकि मैं पूरी तरह से इस शो के लिए कमिटेड हूं। मुझे अभी तक ऐसी कोई बात पता नहीं। इस खबर का कोई आधार नहीं है।'

ऑनलाइन बहुत सारी फर्जी खबरें चल रही हैं

अनुज कपाड़िया का रोल निभाने वाले एक्टर ने आगे कहा, 'इन दिनों ऑनलाइन बहुत सारी फर्जी खबरें सामने आ रही हैं। मैं समझता हूं कि जब लोग किसी शो को पसंद करते हैं तो उनके अपने विचार होते हैं, लेकिन यह खबर बिल्कुल भी सच नहीं है। मैं सिर्फ अपने फैंस से यही कहना चाहूंगा किवो इस शो को देखते रहें। हम सभी वास्तव में इस शो के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारे एपिसोड 7 दिन के हैं और वह भी 30 मिनट के, इसलिए हम सभी बहुत मेहनत कर रहे हैं।'

झूठ हमेशा ही तेजी से फैलता है

गौरव ने आगे कहा, 'यह सोशल मीडिया की ताकत है। जहां झूठी कहानियां किसी भी अन्य चीज की तुलना में तेजी से फैलती हैं। तो, मैं कहूंगा कि बस इसे पढ़ें और भूल जाएं। अधिकांश मामलों में, यह झूठ है। जब तक आप इसे हमारे प्रोडक्शन की तरह से सा शो से जुड़े लोगों की तरफ से ना सुनें, इन अफवाहों पर विश्वास न करें, ये मेरी आप सभी से गुजारिश है।'

मैं जानता हूं इससे कैसे निपटना चाहिए

गौरव खन्ना से जब पूछा गया कि क्या इस तरह की खबरें आप पर बहुत अधिक असर डालती हैं। इस पर उन्होंने कहा, 'जब तक बात आपके हाथ से बाहर नहीं निकल जाता, तब तक वह वास्तव में उन पर ध्यान नहीं देते हैं। यह मेरा पहला शो नहीं है, मैं काफी लंबे समय से टेलीविजन पर हूं। मैं समझता हूं कि फर्जी खबरों से कैसे निपटना चाहिए, इस पर प्रतिक्रिया न देना ही बेहतर है। शायद इसलिए मैं इसका जवाब तभी दे रहा हूं क्योंकि अब फैंस इस फर्जी खबर की वजह से परेशान हो रहे हैं। मैं सभी को एक बार में और हमेशा के लिए जवाब देना चाहता था। मुझे निर्माता या चैनल से ऐसा कोई कॉल नहीं आया है, मैं शूटिंग कर रहा हूं और कहानी का हिस्सा हूं।'

 

ये भी पढ़ें:अनुपमा के नए प्रोमो में दिया गया है यह हिंट, डॉक्टर आकर अनुज से कहेगा यह बात

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें