अनुपमा के सेट पर काम करने वाले की करंट लगने से मौत, प्रोडक्शन हाउस परिवार को देगा इतनी रकम
- अनुपमा के सेट पर करंट लगने से एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब प्रोडक्शन हाउस ने दिवंगत अनिल मंडल के पिता को 10 लाख रुपये देने का वादा किया है।
अनुपमा के सेट पर मरने वाले एक कर्मचारी के परिवार को प्रोडक्शन टीम की तरफ से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। सेट पर फोकस पुलर अनिल मंडल को शूटिंग के वक्त करंट लग गया था। इसके बाद उनका निधन हो गया। अनिल मंडल की शादी नहीं हुई थी। यह रकम उनके पिता को दी जाएगी।
सेट पर कर्मचारी की मौत
अनुपमा के सेट पर काम करने वाले एक कर्मचारी की बीते दिनों दर्दनाक मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल मंडल सेट पर का काम कर रहे थे। तब ही उन्होंने खुले तार छू लिए जिससे उन्हें करंट लग गया। अनिल की मौत से शो की कास्ट और क्रू सदमे में है।
नई थी जॉब
द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉईज (FWICE) के प्रेसीडेंट बीएन तिवारी ने बताया, हमें राजन शाही के ऑफिस से सूचना मिली है कि अनिल के पिता को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा क्योंकि वह अनमैरीड थे। तिवारी ने बताया, मंडल की जॉब नई थी, इसलिए सेट पर कई लोग उनसे परिचित नहीं थे। हालांकि राजन शाही की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।