Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Fame Vanraaj Aka Sudhanshu Pandey Reveal When Jackie Chan Clean His Shoes

Anupamaa फेम सुधांशु पांडे के जूते किए थे जैकी चैन ने साफ, कहा- उस वक्त मैंने उनसे...

सुधांशु पांडे ने हॉलीवुड स्टार जैकी चैन के साथ एक फिल्म में काम किया है। जैकी को लेकर सुधांशु पांडे ने एक बात बताई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 May 2024 06:37 AM
share Share
Follow Us on

अनुपमा शो में वनराज शाह का किरदार निभाकर सबका दिल जीत रहे सुधांशु पांडे ने हाल ही में जैकी चैन, रजनीकांत, शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ जैसे सेलेब्स की तारीफ की है। मॉडल, सिंगर और अब एक्टर सुधांशु ने स्टार जैकी चैन के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार जैकी ने उनके जूते तक साफ कर दिए थे।

जैकी ने साफ किए जूते

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सुधांशु ने कहा, 'सेट पर एक शख्स मेरे जूते साफ करता था। एक बार उस शख्स के पैर गंदे होने की वजह से जैकी ने खुद एक कपड़ा निकाला और मेरे जूते साफ करने लगे। जब वह मेरे जूते साफ कर रहे थे मैंने खुद से कहा यह कमाल है। इस इंसिडेंट ने मुझे उनसे जमीन से जुड़े रहना सिखाया।'

प्रोड्यूसर नहीं करते फेवर

सुधांशु से इस दौरान पूछा गया कि ऐसा कहा जाता है कि अनुपमा के प्रोड्यूसर आपको फेवर करते हैं तो इस पर सुधांशु ने कहा कि अगर ऐसा होता तो रुपाली गांगुली की बजाय मैं अनुपमा का किरदार निभाता।

अनुपमा नहीं छोड़ने का प्लान

उनसे जब पूछा गया कि क्या कभी उनके मन में शो छोड़ने का ख्याल आया तो उन्होंने कहा, 'नहीं ऐसा तो नहीं हुआ कभी। अनुपमा छोड़ने का तो मैंने कभी किसी को बोला भी नहीं है। ना कभी ऐसा सोचा। मुझे ऐसा लगता है कि जिस शो को हमने बनाया है, इतना खून-पसीना, मेहनत करके हमने उस शो को...वनराज शाह का किरदार जो है पूरी दुनिया में इतना आइकॉनिक बन चुका है। उसे कैसे छोड़ दूं।'

सुधांशु का कहना है कि क्योंकि उन्होंने इस किरदार के लिए इतनी मेहनत की है तो वह अब इस मुकाम पर शो नहीं छोड़ने वाले।

बता दें कु सुधांशु कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं। वह जर्सी, सिंह इस किंग, सिंघम जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनका बैंड ऑफ बॉयज बैंड भी था जिसके जरिए कई पॉपुलर गाने बनाए थे। वहीं अब वह वनराज से घर-घर फेमस हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें