'जब पता चला कि अद्रिजा होंगी शो में नई राही तो...', अनुपमा की माही ने बताया अपना रिएक्शन
- Anupamaa Serial News: अनुपमा सीरियल में रुपाली गांगुली और राही और माही की जोड़ी काफी हिट रही है। लेकिन जब अचानक स्प्रेहा चटर्जी को पता चला कि अलीशा की जगह मेकर्स अद्रिजा को ला रहे हैं, तो जानिए कैसा था उनका रिएक्शन।
अनुपमा सीरियल की कहानी इस वक्त राही, माही और प्रेम के लव ट्राएंगल वाले ट्रैक पर चल रही है। एक तरफ जहां माही किसी भी सूरत में प्रेम को पाना चाहती है वहीं राही ने अपनी बहन की खुशी के लिए अपने प्यार को कुर्बान करने का फैसला किया है। अनुपमा सीरियल में अभी तक अलीशा परवीन राही का किरदार निभा रही थीं लेकिन फिर मेकर्स ने अचानक कास्ट बदलने का फैसला कर लिया और अब अद्रिजा रॉय यह रोल प्ले कर रही हैं। एक इंटरव्यू में स्प्रेहा ने बताया कि जब अचानक उन्हें शो में अद्रिजा की एंट्री के बारे में पता चला तो उनका रिएक्शन कैसा था।
जब पता चला कर रहे राही को रिप्लेस
स्प्रेहा चटर्जी ने इंडिया फोरम के साथ बातचीत में कहा, "पहले मुझे पता चला कि राही को रिप्लेस किया जा रहा है और बाद में पता चला कि यह किरदार अब अद्रिजा करेगी। तो जाहिर तौर पर जब आप किसी को जानते हो तो लगता है कि चलो कोई ऐसा इंसान आ रहा है जिसे मैं मिल चुकी हूं, काम कर चुकी हूं, तो अच्छा लगा कि अद्रिजा शो में आ रही है।" रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और इस बीच कई कलाकार और किरदार बदले जा चुके हैं।
स्प्रेहा की हुई अद्रिजा से क्या बातचीत
अनुपमा के सेट पर जब उन्हें पहली बार अद्रिजा की एंट्री के बारे में पता चला तो स्प्रेहा ने इस बारे में अपना रिएक्शन देते हुए कहा, "मैंने अपने मेकअप दादा को बताया कि मैं उनके साथ काम कर चुकी हूं। तो उन्होंने कहा कि चलो मिलकर आते हैं। तो मैं उनके कमरे में गई और उनसे मुलाकात की। उन्होंने भी यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि वह एक नई जगह आई हैं और यहां पर कोई ऐसा है जो उन्हें जानता है। तो मैंने उनसे कहा कि तेरे को यहां पर काम करने में बहुत मजा आएगा, यहां पर सभी बहुत अच्छे लोग हैं।"
अद्रिजा को फील कराया शो पर कंफर्ट
अनुपमा सीरियल के सेट पर अपना तजुर्बा साझा करते हुए स्प्रेहा ने बताया कि उन्होंने अद्रिजा को समझाया कि यहां पर उन्हें फुल फ्रीडम मिलेगा और जो करना है कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि यहां पर हर कोई बहुत खुले विचारों का है और वो सभी आपको ऐसा महसूस करवाते हैं कि जैसे आप अपने ही घर पर हैं। स्प्रेहा ने कहा कि तो यह सब बातें हुईं उनके और हमारे बीच। बता दें कि लीप के बाद मेकर्स ने अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे एक्टर (गौरव खन्ना) और वनराज शाह का किरदार निभा रहे एक्टर (सुधांशु पांडे) को शो से हटा दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।