Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa fame Gaurav Khanna said Anuj Kapadia may come back

‘अनुपमा’ में होगी अनुज कपाड़िया की वापसी? गौरव खन्ना बोले- अगर…

  • टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया की वापसी हो सकती है। ये बात का हिंट अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले अभिनेता गौरव खन्ना ने दिया है। पढ़िए।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on

गौरव खन्ना ने 'अनुपमा' के दर्शकों के लिए बहुत बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल, डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस के राउंड टेबल डिस्कशन में एक्टर्स से पूछा गया कि उनके द्वारा निभाए गए किरदारों में से उनका पसंदीदा किरदार कौन-सा है? इस सवाल का जवाब देते हुए गौरव ने कहा कि वह जिस समय जो किरदार निभाते हैं उस समय उनका वो वाला किरदार फेवरेट होता है। इसके बाद उन्होंने अनुज कपाड़िया के शो में वापसी पर बात की।

क्या बोले गौरव?

गौरव ने कहा, "जिस समय मैं जो किरदार निभाता हूं, उस समय मेरा वह किरदार पसंदीदा किरदार होता है। जब मैं अनुज का किरदार निभा रहा था तब अनुज मेरा पसंदीदा किरदार था। अगर सर (अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही) मुझे बुलाते हैं तो मैं अनुज कपाड़िया के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हूं। वापस अनुज बनने के लिए तैयार हूं।" गौरव ने मस्ती करते हुए दोबारा कहा, “अगर सर मेरी बात नहीं सुन पाए हैं, तो मैं अपनी बात दोबारा कहता हूं। अगर सर बुलाएंगे तो मैं अनुज कपाड़िया के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हूं।”

सीरियल में आगे क्या होगा?

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही को इस बात का एहसास हो जाएगा कि वह भी प्रेम से प्यार करती है। वह जब ये बात अनुपमा को बताने जाएगी तब अनुपमा उसकी पूरी बात नहीं सुनेगी। उल्टा अनुपमा बातों-बातों में उसे ये बता देगी कि माही, प्रेम के प्यार में पागल है। अनुपमा की बात सुनकर राही का दिल टूट जाएगा। वह फूट-फूटकर रोने लगेगी। अब आगे क्या होगा? क्या अनुपमा को पता चल जाएगा कि राही भी प्रेम से प्यार करती है? अगर पता चल गया तो अनुपमा क्या करेगी?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें