‘अनुपमा’ से ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ तक का सफर, इस तरह बढ़ी फीस, इतनी है गौरव खन्ना की नेटवर्थ
- गौरव खन्ना सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, कहा जा रहा है कि गौरव खन्ना ने कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ जीत लिया है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर बन गए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौरव ने टीवी की सारी बहुओं को पीछे छोड़ दिया है और खुद कुकिंग रिएलिटी शो के किंग बन गए हैं। ऐसे में आज हम आपको गौरव के करियर और उनकी नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।
मार्केटिंग मैनेजर थे गौरव खन्ना
गौरव ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मार्केटिंग मैनेजर की थी। उन्होंने करीब एक साल तक एक आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम किया था। फिर उन्होंने अपनी फील्ड बदली और टेलीविजन पर आने वाले एड्स में अपनी किस्मत आजमाई। धीरे-धीरे उन्हें सीरियल्स में आने का मौका मिला और फिर साल 2006 में उन्होंने बतौर लीड ‘भाभी’ सीरियल में काम किया। हालांकि, गौरव को सबसे ज्यादा पहचान साल 2021 में आए शो ‘अनुपमा’ से मिली।
गौरव की फीस
गौरव ने साल 2024 तक ‘अनुपमा’ में काम किया। वह जब ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे थे तब उनकी हर एपिसोड की फीस 1.5 लाख थी। वहीं अब वह कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आ रहे हैं। इस शो में हिस्सा लेने के लिए गौरव को हर हफ्ते 2.5 लाख रुपये बतौर फीस मिल रही है।
नेटवर्थ
नेटवर्थ की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरव तकरीबन 8 करोड़ रुपये की सम्पत्ति के मालिक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।