Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Anuj Kapadia Gaurav Khanna REACTS to family planning with wife Akanksha Chamola after 8 Years of Marriage

गौरव खन्ना की शादी को हो गए 8 साल, बच्चे की प्लानिंग पर कहा- मैं रियल लाइफ में भी अनुज के जैसे…

Anuj Kapadia urf Gaurav Khanna: ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना ने फैमिली प्लानिंग पर बात की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 April 2024 05:07 PM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल 'अनुपमा' में गौरव खन्ना को अनुज कपाड़िया के किरदार में काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन, आज हम उनके रील लाइफ की नहीं, बल्कि रियल लाइफ के बारे में बात करने जा रहे हैं। दरअसल, गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की शादी को आठ साल हो गए हैं। दोनों ने साल 2016 में सात फेरे लिए थे और अभी तक दोनों का कोई बच्चा नहीं है। हाल ही में जब गौरव से फैमिली प्लानिंग के बारे में पूछा गया तब पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

क्या बोले गौरव?

गौरव ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरी पत्नी ही मेरा बच्चा है। अभी तो उसे ही संभालना पड़ता है। भीड़ में ये देखो ऐसे हाथ रखना पड़ता है।' जब गौरव से पूछा गया कि उनके ऊपर फैमिली प्रेशर तो नहीं है तब आकांक्षा ने कहा, 'जितने ऐम्बिशस हम हैं न हमारे माता-पिता भी उतने ही ऐम्बिशस हैं। उन्होंने बोला है कि आप बस लक्ष्मी की पूजा करो, नारायण की पूजा करो बाकी सब हो जाएगा।'

मेरे में दम नहीं है- गौरव

गौरव ने आगे कहा, 'मेरी लव मैरिज है और मेरे में दम नहीं है कि मैं बीवी की बात काट जाऊं। मैं ये नेशनल टीवी पर कह रहा हूं। देखिए मैं रियल लाइफ में भी अनुज के जैसे हूं, तो जो बीवी चाहेगी वही होगा' वहीं आकांक्षा बोलीं, 'हम डबल इनकम वाले कपल हैं। हमें बच्चे नहीं चाहिए अभी। अगली बार ये पूछियेगा कि हमने समाज के लिए क्या किया बच्चे के बारे में नहीं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें