Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Amid Anuj Death Speculation Rajan Shahi Praises Gaurav Khanna

Anupamaa: अनुज की मौत की खबर के बीच गौरव खन्ना को लेकर राजन शाही बोले- उनका किरदार ऐसा है कि...

अनुपमा शो में गौरव खन्ना ने बीच में एंट्री की थी। उनका पहले जहां साइड करेक्टर था वहीं अब उनका किरदार काफी अहम है। शो में अनुपमा और उनके रोमांस को दर्शक काफी पसंद करते हैं। फैंस ने तो इनकी जोड़ी का नाम मान तक रखा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 April 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on

अनुपमा शो में अनुज का किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वाले गौरव खन्ना को लेकर कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि वह अब शो में नजर नहीं आएंगे। ऐसा कहा जा रहा था कि शो से अब अनुज का किरदार हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। इसी बीच अब शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने गौरव को लेकर बात की है। गौरव के किरदार अनुज के खत्म होने के बीच जानें एक्टर को लेकर क्या बोले राजन। इसके अलावा राजन ने गौरव के शो में शामिल होने की स्टोरी भी बताई।

क्या बोले राजन

एबीपी से बात करते हुए कहा राजन ने बताया कि गौरव को जब फाइनल किया गया था तब वह खुद सर्बिया में थे। उन्होंने गौरव को कहा था कि उन्हें कुछ जिम्मेदारियां दी जा रही हैं जिन्हें पूरा करना है और उन्हें भरोसा था कि गौरव कर पाएंगे।

गौरव की तारीफ

राजन ने कहा कि गौरव काफी अच्छे इंसान हैं और वह उनकी काफी इज्जत करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अनुज का किरदार ऐसा बनाया है कि उनसे किसी भी महिला को प्यार हो जाएगा। तो राजन ने गौरव के किरदार के अंत होने पर कुछ नहीं कहा जिससे फैंस को लग रहा है कि हो सकता है कि गौरव शो से ना जाएं।

गौरव नहीं जाएंगे कहीं

वैसे गौरव से जब हाल ही में अनुज की मौत के ट्रैक की खबर को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने इसे अफवाह बताया था। उन्होंने कहा था कि वह शो का हिस्सा हैं और कहीं नहीं जाने वाले हैं। फैंस भी यही चाहते हैं कि गौरव शो के साथ रहें क्योंकि अनुपमा के बराबर या ये कहें कि अनुपमा से ज्यादा भी कभी-कभी अनुज के किरदार को प्यार मिलता है। सोशल मीडिया पर गौरव के फैंस उनको लेकर पोस्ट करते रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें