Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Alisha Parveen Reacts Rupali Ganguly being reason On Rumours being reason behind Rajan Shahi Show Replaced

क्या अनुपमा से रूपाली गांगुली की वजह से रातों-रात निकाली गईं अलीशा परवीन, राही ने कहा- शायद हां...

  • बीते दिनों अनुपमा शो से राही यानी अलीशा परवीन को बाहर कर दिया गया है। अचानक अलीशा के शो से बाहर होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अलीशा के बाहर होने को लेकर राजन शाही को जमकर सुनाया ही साथ ही रुपाली गांगुली को भी इसका जिम्मेदार ठहराया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 12:20 PM
share Share
Follow Us on

'अनुपमा' टीवी का फेमस शो है। इस शो ने शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। ये शो टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा नंबर वन के पायदान पर रहता है। बीते कुछ दिनों से 'अनुपमा' लगातार विवादों में बना हुआ है। इस शो को एक के बाद एक लीड स्टार्स छोड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं, बीते दिनों शो से राही यानी अलीशा परवीन को बाहर कर दिया गया है। अचानक अलीशा के शो से बाहर होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अलीशा के बाहर होने को लेकर राजन शाही को जमकर सुनाया ही साथ ही रुपाली गांगुली को भी इसका जिम्मेदार ठहराया। ऐसे में अब इस मामले पर खुद अलीशा परवीन ने भी चुप्पी तोड़ी है।

अलीशा ने तोड़ी चुप्पी

'अनुपमा' में राही के रोल से दर्शकों का दिल जीतने वाली अलीशा परवीन को बाहर होने से सभी को तगड़ा झटका लगा है। ऐसे में अब अलीशा ने इंडिया फोरम को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने शो से बाहर होने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। अलीशा ने बताया, 'मैंने 7 अक्टूबर को शो शुरू किया था और 20 दिसंबर मेरा आखिरी दिन था। बहुत ही कम समय था लेकिन इस कम समय में बहुत कुछ हो गया। राजन शाही सर ने मुझे मीटिंग के लिए बुलाया। उन्होंने मेरे से कहा कि अच्छी खबर नहीं है। हम आपको रिप्लेस कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह बताई कि तुम्हारे परफॉर्मेंस में प्रॉब्लम है। इसलिए तुम्हे तुरंत बदलना होगा। उस वक्त मुझे अपनी बात रखने तक का वक्त नहीं दिया गया। ना मुझसे कुछ पूछा गया, ना बताया गया, कुछ भी नहीं हुआ।'

क्या रूपाली की वजह से हुईं बाहर

इसी दौरान जब अलीशा से पूछा गया कि क्या उनके शो छोड़ने के पीछे रूपाली गांगुली का हाथ हो सकता है। इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं। इस पर अलीशा ने कहा, 'मैंने भी इन तरह की अफवाहों के बारे में सुना है। मुझे नहीं पता कि इन चीजों को रूपाली गांगुली से जोड़कर देखा जा रहा है। मैंने फैन के मैसेज भी पढ़े हैं। लोग कहते हैं कि उन्होंने ही कराया है, इसके पीछे रुपाली मैम का हाथ है। असल में क्या है ये मैं कैसे बताऊं अब।

हो भी सकता है नहीं भी

अलीशा ने खुद के बाहर होने पर रूपाली का हाथ होने पर कहा, 'हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है। मैं इस बारे में नहीं जानती। शायद कुछ न हो। अब मैं कुछ नहीं जानती तो मैं कुछ कह नहीं सकती इस बारे में। लोगों के साथ ऐसा हो चुका है, लेकिन मैंने उनके साथ प्रोफेशनल रिश्ता शेयर किया है। मेरा बॉन्ड शो के सभी लोगों के साथ अच्छा रहा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें