मदालसा शर्मा ने बताया ‘अनुपमा’ रूपाली गांगुली को क्यों कहा दो चेहरे वाली, बोलीं- मेरी पीठ पीछे…
- मदालसा शर्मा के अनुपमा छोड़ने के बाद उनके और रुपाली गांगुली के बीच अनबन को लेकर काफी गॉसिप चल रही है। रीसेंटली उन्होंने अनुपमा को डबल फेस्ड कहा उसके बाद कयास और तेज हो गए। अब मदालसा ने बताया है कि ऐसा क्यों कहा था।
अनुपमा के कई बड़े एक्टर्स शो छोड़कर जा चुके हैं। काव्या यानी मदालसा शर्मा भी उनमें से एक नाम हैं। उन्होंने टीआरपी चार्ट का नंबर1 शो क्यों छोड़ा इसे लेकर कई तरह की सुगबुगाहट है। कुछ लोगों को लगता है कि उनकी रुपाली गांगुली से नहीं बनती थी। हालांकि मदालसा का कहना है कि शो में उन्हें अपने रोल के लिए कोई स्कोप नहीं दिख रहा था। एक रीसेंट शो में मदालसा ने रुपाली को 'डबल फेस्ड' यानी दोहरे चेहरे वाला कहा था। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि ऐसा कहने के पीछे क्या वजह थी।
अनुपमा का रोल मिलता तो नहीं करती
मदालसा शर्मा सिद्धार्थ कनन के यूट्यूब चैनल पर थीं। वहां उनसे सवाल किया गया कि अनुपमा का रोल एक महिला के तौर पर उन्हें कैसा लगता है? इस पर मदालसा ने जवाब दिया, 'शुरू के तीन साल तक अनुपमा रिग्रेसिव थी। बाद में उसका कैरेक्टर चेंज हो गया। पूछा गया कि अगर अनुपमा का रोल मिलता तो क्या वह करतीं? इस पर मदालसा बोलीं, मैं हां नहीं कह पाती। क्योंकि मेरी एज आड़े आती। मैं तीन बड़े बच्चों की मां का रोल नहीं कर सकती थी।
नहीं फील हो रहा था स्पार्क
शो छोड़ने की वजह पर मदालसा बोलीं, 'मुझे वो एक्साइटमेंट नहीं फील हो रहा था। शुरू के ढाई-तीन साल काफी स्पाइस था। कई सारे लीप्स और बाकी लोगों की एंट्री के बाद लगा कि स्पार्क कम हो रहा है। यह भी लगा कि 4 साल लंबा समय है। वैसे यह सामान्य बात है। हर शो में लीप होता है, कैरेक्टर चेंज होते हैं। मैं नहीं चाहती थी कि लोग मुझे उस रोल में याद रखें जब मेरा रोल फेड हो गया।
इंसान सामने कुछ होता है, पीछे कुछ और
मदालसा से पूछा गया कि उन्होंने रुपाली गांगूली को टू फेस क्यों बोला था? इस पर उन्होंने जवाब दिया, रैपिड फायर राउंड था। जो दर्शक हैं वे इंसान को उसके रोल के हिसाब से देखते हैं। अगर आप राम का रोल निभा रहे हैं तो आपको राम भगवान के तौर पर देखेंगे। मैं कितना भी बोलूं लेकिन आप किसी को नहीं समझा पाएंगे कि आप पर क्या बीती है। सेट्स पर कई चीजें हो जाती हैं। कई बार ऐसा होता है कि इंसान सामने कुछ होता है और पीठ पीछे कुछ और। मुझे पता चला कि मेरे पीठ पीछे बातें ठीक तरह से नहीं कही गईं। इस बात से मैं काफी हर्ट भी हुई।
नहीं आएगी रुपाली गांगुली की याद
मदालसा बोलीं, एक-दो घटनाएं हुईं कि मुझे लगा कि मैंने तो कुछ गलत नहीं किया, मेरे साथ ऐसा व्यवहार मत करो ना यार। बाद में मिसअंडरस्टैंडिंग्स क्लीयर हो गई थी। छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं। मैं भूल गई और माफ कर दिया। मदालसा से पूछा गया कि क्या रुपाली गांगुली उनकी बहुत अच्छी दोस्त थीं? इसका जवाब उन्होंने ना में दिया और कहा कि दोस्त और साथ काम करने वाली थीं। पूछा गया कि क्या उन्हें मिस करेंगी, इस पर पहले उन्होंने न कहा फिर बोलीं कि सिर्फ उन्हें ही नहीं बाकी सबको याद करूंगी। स्पेशली रूपाली की याद नहीं आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।