रुपाली गांगुली से अनबन की वजह से राघव ने छोड़ा शो? एक्टर ने बताया सच- मैं तो उन्हें...
कई बार अनुपमा शो के एक्टर्स की रुपाली गांगुली के साथ अनबन की खबरें आती हैं। अब कहा जा रहा है कि रुपाली के साथ अनबन की वजह से राघव का किरदार निभा रहे मनीष शो छोड़ रहे हैं।

रुपाली गांगुली का शो अनुपमा, टीवी के पॉपुलर और हिट शोज में से एक है। हालांकि पिछले कुछ समय से यह शो थोड़ा कॉन्ट्रोवर्सी में है। कई एक्टर्स इस शो को छोड़ चुके हैं। अब खबर आ रही है कि मनीष गोयल ने शो छोड़ने का प्लान बनाया है। इतना ही नहीं उनके शो छोड़ने के पीछे की वजह बताई जा रही है रुपाली के साथ उनका अनबन।
क्या बोले मनीष
दरअसल, इंडियन फॉरम की रिपोर्ट के मुताबिक मनीष गोयल जो शो में राघव का किरदार निभाते थे वह शो छोड़ने का प्लान बना रहे हैं और इसके पीछे की वजह है रुपाली गांगुली के साथ उनकी अनबन। मनीष और रुपाली के बीच कुछ दिक्कते हैं इसलिए वह शो छोड़ रहे हैं और शो में अब दूसरा लीप आएगा।
रुपाली के साथ कैसा बॉन्ड
हालांकि मनीष ने इन खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा, 'ये सब गलत है। रुपाली और मेरी पहचान आज की नहीं है। मैं तबसे उन्हें जानता हूं जबसे मैंने मुंबई में लैंड किया है। यह चौथी बार मैं उनके साथ काम कर रहा हूं। वैसे तो आमतौर पर बिना चिंगारी के आग नहीं लगती लेकिन इस मामले में न तो चिंगारी है और न ही आग, पता नहीं लोग ऐसी बातें क्यों फैलाते हैं। यह सब गलत है।'
वहीं शो थोड़ने पर मनीष ने कहा, 'रही बात छोड़ने की, मेरे 6 सीन थे आज उनके साथ और मैंने 4 सीन कर दिए हैं।'
मनीष ने यह भी बताया कि उनका किरदार राघव बतौर कैमियो ही शो में आना था और मेरे 3 महीने पहले ही हो चुके हैं। जब एक कैमियो का रोल बढ़ता है तो यह एक्टर के लिए काफी बड़ी बात है और अगर नहीं भी होता है तो भी कोई बात नहीं। फिलहाल शो नहीं छोड़ रहा हूं और लीप को लेकर ज्यादा जानकारी भी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।